पुलिस हैड कांस्टेबल रणजीत सिंह 10,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
आगे की पूछताछ व कार्यवाही जारी
पुलिस थाना रंवाजना डूंगर के हैड कांस्टेबल रणजीत सिंह को 10,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सवाई माधोपुर जिले में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना रंवाजना डूंगर के हैड कांस्टेबल रणजीत सिंह को 10,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। परिवादी द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया कि लगभग 15 दिन पहले उसके और गांव के एक अन्य व्यक्ति के बीच हुए झगड़े के संबंध में पुलिस थाना रंवाजना डूंगर में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। कुछ दिन पूर्व हैड कांस्टेबल रणजीत सिंह ने परिवादी से संपर्क कर मामले में अनुसूचित जाति/जनजाति (एससी/एसटी) एक्ट के तहत कार्यवाही न करने और प्रकरण को समाप्त करने के एवज में 10,000 रुपए की रिश्वत की मांग की।
एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करते हुए 20 अप्रैल को रिश्वत मांग की पुष्टि की और 21 अप्रैल को ट्रैप कार्यवाही को अंजाम दिया। आरोपी को खांजना डूंगर रेलवे स्टेशन के पास स्थित चाय की थड़ी पर परिवादी से 10,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। प्रकरण की निगरानी डीआईजी राजेश सिंह (रेन्ज भरतपुर) के निर्देशन में और एसीबी सवाई माधोपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा की गई। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आगे की पूछताछ व कार्यवाही जारी है।

Comment List