पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 48 ग्राम स्मैक के साथ 2 महिला तस्कर गिरफ्तार
नींदड़ रोड क्षेत्र में गश्त के दौरान यह कार्रवाई
मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत यह कार्रवाई की गई।
जयपुर। जयपुर पश्चिम जिले के हरमाड़ा थाना पुलिस ने ऑपरेशन "क्लीन स्वीप" के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन महिलाओं के कब्जे से 48 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक तथा तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को जब्त किया गया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत यह कार्रवाई की गई।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल, एसीपी चौमूं अशोक चौहान एवं थानाधिकारी हरमाड़ा उदयभान के निर्देशन में, उप निरीक्षक स्नेहलता के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने भारत नगर कच्ची बस्ती, नींदड़ रोड क्षेत्र में गश्त के दौरान यह कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से 48 ग्राम स्मैक एवं एक स्कूटी जब्त की है, जिसका उपयोग मादक पदार्थों के परिवहन में किया जा रहा था।

Comment List