भ्रूण लिंग जांच : विदेश से लाकर बेच रहे थे पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीनें, दलाल को दबोचा, बड़े गिरोह का खुलासा होने की उम्मीद

तस्करी से भारत आती है मशीन, दलाल को सेंट्रल पार्क में पकड़ा 

भ्रूण लिंग जांच : विदेश से लाकर बेच रहे थे पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीनें, दलाल को दबोचा, बड़े गिरोह का खुलासा होने की उम्मीद

प्रदेश में सोनोग्राफी की बड़ी जांच मशीन से लिंग जांच पर अंकुश लगने के बाद अब विदेश से र्पोटेबल मशीनों के जरिए अवैध भ्रूण लिंग जांच की तैयारी थी।

जयपुर। प्रदेश में सोनोग्राफी की बड़ी जांच मशीन से लिंग जांच पर अंकुश लगने के बाद अब विदेश से र्पोटेबल मशीनों के जरिए अवैध भ्रूण लिंग जांच की तैयारी थी, लेकिन चिकित्सा विभाग की पीसीपीएनडीटी सैल ने गुरुवार को इन मशीनों को सप्लाई करने वाले गिरोह के दलाल को डिकॉय ऑपरेशन कर पकड़ा लिया। दलाल अमिताभ भादुरी मूल रूप से पश्चिम बंगाल के हुगली का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार वह वहीं से मशीन लेकर यहां बेचने आया था। दलाल से मशीन भी बरामद हुई है। एक मशीन को वे 7-10 लाख रुपए में बेच रहे थे। इस मशीन की खासियत है कि इसे कहीं भी आसानी से छोटे बैग में ही ले जाया जा सकता है और कहीं भी सोनोग्राफी कर भ्रूण लिंग जांच की जा सकती है। एनएचएम के मिशन निदेशक व सैल के प्राधिकृत अधिकारी अमित यादव ने बताया कि कोलकाता  में गिरोह के सरगना और मशीन निर्माता कंपनी पर कार्रवाई के लिए वहां की पुलिस को सूचना दी गई है। विदेश निर्मित इस मशीन के बेचान के नेटवर्क में बड़े गिरोह का खुलासा होने की आशंका है।

तस्करी से भारत आती है मशीन, दलाल को सेंट्रल पार्क में पकड़ा :

मुखबिर से सूचना पर दलाल अमिताभ भादुरी से संपर्क साधा गया। 6.25 लाख में सौदा हुआ। उसे कुछ पैसे एडवांस ऑनलाइन भी दिए गए। दलाल ट्रेन से मशीन लेकर जयपुर आया और वेटिंग रूम में बैठा रहा। यहां उसने कोलकाता की लाइफ प्लस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के डॉ. आदित्य मुरारका से बातचीत की, जिसके द्वारा मशीन सप्लाई करने का अंदेशा है। इसके बाद जयपुर में घूमता हुआ अमिताभ सेंट्रल पॉर्क पहुंचा। जहां पीसीपीएनडीटी सैल ने उसे दबोच लिया। टीम ने मशीन को चलाकर भी देखा है। मशीन को दलाल ने कहां-कहां बेचा और इसके सप्लायर्स को लेकर पूछताछ हो रही है। बताया जा रहा है कि इस तरह की अपंजीकृत्त मशीनों के बेचान पर प्रतिबंध है। सप्लायर्स मशीन को विदेश से, आशंका है कि चीन से तस्करी कर ला रहे हैं। मुखबिर से बीकानेर के जोन निदेशक डॉ. देवेन्द्र चौधरी, सैल प्रभारी महेन्द्र सिंह चारण को इसकी जानकारी लगी बताए।

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर उन्हें फोन कर बधाई और शुभकामनाएं दी। बागडे ने मुख्यमंत्री शर्मा...
‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल : कमाई हुई 350 करोड़ के पार, क्रिटिक्स और दर्शकों की पसंद बनी फिल्म 
कांग्रेस की रैली में अभद्र नारों पर राज्यसभा में हंगामा, सत्ता पक्ष ने की सोनिया-राहुल से माफी की मांग
Weather Update : दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, चार अब भी अटकी
कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग