धावास रोड लोगों के लिए बना मुसीबत, आंदोलन की तैयारी
कार्य शुरू नही होने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा
मॉनसून से पूर्व क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने के प्रशासन के दावे हकीकत में दिख नहीं रहे है।
जयपुर। मॉनसून से पूर्व क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने के प्रशासन के दावे हकीकत में दिख नहीं रहे है। इसमें पृथ्वीराज नगर क्षेत्र में धावास रोड का कार्य नहीं होने से स्थानीय लोगों ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए पृथ्वीराज नगर जन विकास समिति, मां जगदम्बा व्यापार मंडल व आस-पास की 50 विकास समितियों के संयुक्त तत्वावधान में 8 जून को जगदम्बा सर्किल पर सद्बुद्धि यज्ञ किया जाएगा। पृथ्वीराज नगर जन विकास समिति के अध्यक्ष अनिल माथुर ने बताया कि धावास रोड पिछले लंबे समय से क्षतिग्रस्त चल रहा है, इसको लेकर स्थानीय विधायक को भी ज्ञापन दिया था और उनको 15 दिन में समस्या दूर होने का आश्वासन मिला, लेकिन अब तक कार्य शुरू नही होने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
मॉनसून आने वाला है निम्बार्क मंदिर से धावास अंडरपास की 600 मीटर रोड पिछले छह महीने में भी नही बन पाई है। इसके अलावा जो टाइल लगाई गई है वह भी उखड़ रही है, इससे आस-पास की 50 कॉलोनियों के हजारों लोगों को 4 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है और जाम की स्थिति बनी रहती है।
Comment List