जलभराव और बाढ़ नियंत्रण के लिए पीडब्ल्यूडी की तैयारियां पूरी, प्रत्येक एईएन कार्यालय में कट्टों की व्यवस्था की सुनिश्चित
यातायात चालू रखने के लिए पूरी तत्परता से काम किया जाएगा
राज्य स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी अशोक जांगिड़ (9414548109), जतिन दायमा (6375558012), और कृष्ण कुमार मीणा (7891720742) नियुक्त किए गए हैं।
जयपुर। संभावित जलभराव और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए पीडब्ल्यूडी ने व्यापक तैयारियां की हैं। राज्य स्तर और सभी जिला मुख्यालयों पर कंट्रोल रूम स्थापित कर अधिकारियों को नियुक्त कर दिया गया है। विभाग ने प्रत्येक एईएन कार्यालय में 1,000 भरे हुए और 5,000 खाली मिट्टी के कट्टों की व्यवस्था सुनिश्चित की है। इसके अलावा, उपखंड स्तर पर क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए 50 कोल्ड मिक्स मटेरियल के कट्टे उपलब्ध करवाए गए हैं। किसी भी आपात स्थिति में सड़कों की मरम्मत और संपर्क बनाए रखने के लिए रेट कॉन्ट्रैक्ट के तहत अन्य आवश्यक संसाधन तैयार हैं।
राज्य स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी अशोक जांगिड़ (9414548109), जतिन दायमा (6375558012), और कृष्ण कुमार मीणा (7891720742) नियुक्त किए गए हैं। आमजन इन नंबरों पर संपर्क कर अपनी समस्याओं को दर्ज करवा सकते हैं। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश या बाढ़ की स्थिति में सड़कों को सुगम बनाने और यातायात चालू रखने के लिए पूरी तत्परता से काम किया जाएगा।

Comment List