राजस्थान में निवेश को नई दिशा : लाभकैल्क से पारदर्शिता और भरोसे की मजबूत शुरुआत, लाभकैल्क किया लॉन्च
रीसाइक्लिंग जैसे क्षेत्रों में पूंजी आकर्षित करना है
निवेश लागत को कम करते हुए नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यटन, सूचना प्रौद्योगिकी, रक्षा, ड्रोन, एयरोस्पेस और रीसाइक्लिंग जैसे क्षेत्रों में पूंजी आकर्षित करना है।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दूरदर्शी नेतृत्व में राजस्थान सरकार ने निवेश सुविधा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए लाभकैल्क लॉन्च किया है। यह राज्य का पहला इन्सेन्टिव कैलकुलेटर है, जो निवेशकों को राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत मिलने वाले इंसेंटिव्स का सटीक आकलन करने में मदद करता है। रिप्स 2024 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से गत वर्ष यूके रोडशो में लॉन्च की गई प्रमुख निवेश प्रोत्साहन योजना है, जिसका उद्देश्य निवेश लागत को कम करते हुए नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यटन, सूचना प्रौद्योगिकी, रक्षा, ड्रोन, एयरोस्पेस और रीसाइक्लिंग जैसे क्षेत्रों में पूंजी आकर्षित करना है।
लाभकैल्क निवेशकों को रिप्स 2024 के अंतर्गत विभिन्न इंसेंटिव विकल्पों की तुलना कर अपने व्यवसाय के लिए सबसे लाभकारी योजना चुनने में सक्षम बनाता है। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता ने कहा किए लाभकैल्क निवेश सुगमता और पारदर्शिता के प्रति राज्य सरकार की प्रगतिशील सोच का प्रतीक है। यह निवेशकों को डेटा-आधारित विश्लेषण और सटीक जानकारी के साथ सशक्त निर्णय लेने में सक्षम बनाता है। वर्ष 2024-25 में विभाग द्वारा 765.78 करोड़ के रिकॉर्ड इंसेंटिव्स जारी किए जा चुके हैं। लाभकैल्क से निवेशक अब अपने प्रस्तावित निवेशों के नेट प्रेजेंट वैल्यू और इंटरनल रेट आॅफ रिटर्न का विश्लेषण भी कर सकेंगे।

Comment List