प्रदेश में जारी रहेगा बारिश का दौर, रिमझिम बरस रही बूंदे

सामान्य से 39 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है

प्रदेश में जारी रहेगा बारिश का दौर, रिमझिम बरस रही बूंदे

राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में सक्रिय मानसून से बारिश का दौर जारी है। राजधानी जयपुर शहर में आज भी सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है व आसपास के क्षेत्रों और कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बानसूर कस्बे में शुक्रवार सुबह से हल्की बरसात हो रही है।

जयपुर। राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में सक्रिय मानसून से बारिश का दौर जारी है। राजधानी जयपुर शहर में सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है व आसपास के क्षेत्रों और कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बानसूर कस्बे में सुबह से हल्की बारिश हो रही है। वहीं, अजमेर में एक बिल्डिंग ढह गई। हालांकि, यहां कोई नुकसान नहीं है। प्रदेश में अब तक सामान्य से 39 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। राज्य में एक जून से 8 अगस्त तक औसत बारिश 261.4 एमएम होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 362.7 एमएम बारिश हो चुकी है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 15 जिलों में बारिश का अलर्ट है। अगले 3-4 दिन हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।

पिछले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर तथा पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई है व अलवर, जयपुर , बाँसवाड़ा में भारी वर्षा तथा दौसा एवं भरतपुर जिले में अति भारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश महवा ,दौसा में 195 एमएम व पश्चिमी राजस्थान के डबली राठान , हनुमानगढ़ में  54 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

हरियाणा के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र आज उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर स्थित है। मानसून ट्रफ लाइन आज बीकानेर व परिसंचरण तंत्र से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में मध्यम से तेज बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह तक जारी रहने की प्रबल संभावना है। आज जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है। जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां आगामी 5-7 दिन दर्ज होने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 5-6 दिन मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। शेखावाटी क्षेत्र में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

Post Comment

Comment List

Latest News

रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा
जयपुर दक्षिण पुलिस ने रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शातिर डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऋषभ रंजन...
दिल्ली में एक्यूआई बहुत खराब : शहर के कई हिस्सों में कोहरे से दृश्यता कम, लोगों को सांस लेने में परेशानी
सूरत की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, बचाव राहत कार्य जारी
IndiGo ने जारी की एडवाइजरी, यात्रा के दौरान इन बातों का ध्यान रखने की दी सलाह, जानें
Weather Update : प्रदेश में कोहरे का असर, घना कोहरा रहने का अलर्ट जारी
असर खबर का - सिलेहगढ़ रोड का मरम्मत कार्य शुरू
‘ऑस्कर 2026’ में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में शॉर्टलिस्ट हुई करण जौहर की फिल्म ‘होमबाउंड’, फिल्म ने टॉप 15 फिल्मों में बनाई अपनी जगह