प्रदेश में जारी रहेगा बारिश का दौर, रिमझिम बरस रही बूंदे
सामान्य से 39 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है
राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में सक्रिय मानसून से बारिश का दौर जारी है। राजधानी जयपुर शहर में आज भी सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है व आसपास के क्षेत्रों और कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बानसूर कस्बे में शुक्रवार सुबह से हल्की बरसात हो रही है।
जयपुर। राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में सक्रिय मानसून से बारिश का दौर जारी है। राजधानी जयपुर शहर में सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है व आसपास के क्षेत्रों और कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बानसूर कस्बे में सुबह से हल्की बारिश हो रही है। वहीं, अजमेर में एक बिल्डिंग ढह गई। हालांकि, यहां कोई नुकसान नहीं है। प्रदेश में अब तक सामान्य से 39 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। राज्य में एक जून से 8 अगस्त तक औसत बारिश 261.4 एमएम होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 362.7 एमएम बारिश हो चुकी है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 15 जिलों में बारिश का अलर्ट है। अगले 3-4 दिन हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।
पिछले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर तथा पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई है व अलवर, जयपुर , बाँसवाड़ा में भारी वर्षा तथा दौसा एवं भरतपुर जिले में अति भारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश महवा ,दौसा में 195 एमएम व पश्चिमी राजस्थान के डबली राठान , हनुमानगढ़ में 54 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
हरियाणा के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र आज उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर स्थित है। मानसून ट्रफ लाइन आज बीकानेर व परिसंचरण तंत्र से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में मध्यम से तेज बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह तक जारी रहने की प्रबल संभावना है। आज जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है। जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां आगामी 5-7 दिन दर्ज होने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 5-6 दिन मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। शेखावाटी क्षेत्र में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
Comment List