जयपुर, सीकर सहित कई जिलों में हुई बारिश, आज दो दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश के आसार
आज से दक्षिण-पूर्वी इलाकों में भारी बारिश के आसार
प्रदेश में मानसून की सक्रियता से कई जिलों में बारिश हो रही है। बारिश के चलते उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली है और पारा भी गिरा है
जयपुर। प्रदेश में मानसून की सक्रियता से कई जिलों में बारिश हो रही है। बारिश के चलते उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली है और पारा भी गिरा है। मौसम में ठंडक घुल गई है। इधर कोटा, बारां और झालावाड़ में आज तेज बारिश की चेतावनी है। जयपुर, सीकर, भरतपुर, अजमेर, पाली, उदयपुर समेत 25 जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
जयपुर के कई इलाकों में शनिवार सुबह ओर दोपहर में रिमझिम बारिश हुई। टोंक के बीसलपुर बांध में शनिवार सुबह 6 बजे तक 2 सेमी पानी की आवक हुई है। बांध का जल स्तर बढ़कर 313.92 आरएल मीटर हो गया है। बांध में कुल भराव क्षमता 38.703 टीएमसी के मुकाबले 27.736 टीएमसी पानी हो गया है।
आज से दक्षिण-पूर्वी इलाकों में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के दक्षिण-पूर्वी भागों में आज 12 जुलाई से व दक्षिण-पश्चिमी भागों में 13 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। वहीं 12 से 14 जुलाई के दौरान कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने व जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में भी मध्यम से तेज बारिश की संभावना है।
जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 13 से 15 जुलाई के दौरान भारी व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने के आसार है।

Comment List