प्रदेश में बारिश का पैटर्न बदला : इस बार समय से पहले मानसून की एंट्री, बंगाल की खाड़ी में बैक टू बैक बने मानसूनी तंत्र से हो रही भारी बारिश

प्रदेश में अभी से ही हो रही भारी बारिश की कई कारण हैं

प्रदेश में बारिश का पैटर्न बदला : इस बार समय से पहले मानसून की एंट्री, बंगाल की खाड़ी में बैक टू बैक बने मानसूनी तंत्र से हो रही भारी बारिश

शुरुआती दौर से ही मानसूनी तंत्र का प्रदेश में एक्टिव रहना है। दक्षिण-पश्चिम मानसून 27 मई को केरल में सामान्य से 4 दिन पहले पहुंचा, जिसने राजस्थान में भी जल्दी दस्तक दी। 

जयपुर। प्रदेश में इस बार मानसून जमकर बरस रहा है। जून-जुलाई में ही इस बार बारिश का पूरे मानसून सीजन का कोटा लगभग पूरा हो गया है, जबकि अभी जुलाई के 10 दिन और अगस्त माह की बारिश तो बाकी है। भारी बारिश के कारण प्रदेश के बांधों में भी पानी की भरपूर आवक हो रही है। कई छोटे बड़े बांध लबालब हो चुके हैं। इस बार प्रदेश में अभी से ही हो रही भारी बारिश की कई कारण हैं। इनमें सबसे बड़ी वजह मानसून का प्रदेश में समय से पहले प्रवेश करना और शुरुआती दौर से ही मानसूनी तंत्र का प्रदेश में एक्टिव रहना है। दक्षिण-पश्चिम मानसून 27 मई को केरल में सामान्य से 4 दिन पहले पहुंचा, जिसने राजस्थान में भी जल्दी दस्तक दी। 

मानसून की प्रदेश में प्रवेश की सामान्य तारीख 20-25 जून है लेकिन इस बार समय से पहले लगभग 18 जून के आसपास मानसून ने प्रवेश कर लिया। वहीं बंगाल की खाड़ी में मानसून की शुरुआत से ही बैक टू बैक मानसूनी तंत्र का बनना, प्रशांत महासागर की कंडीशन, समुद्र के पानी का तापमान आदि फैक्टर भी इस बार मानसून के अनुकूल रहे और इसके प्रभावी होने के साथ भारी बारिश के बड़े कारण बने। मानसून की दोनों शाखाएं अरब सागर और बंगाल की खाड़ी इस बार एकसाथ सक्रिय रहीं, जिसके परिणामस्वरूप जून में ही भारी बारिश हुई जो जुलाई में भी जारी है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगस्त में भी इस बार अच्छी बारिश के आसार हैं।

पूर्वी राजस्थान में रहा ज्यादा जोर
पूर्वी राजस्थान में अब तक भारी बारिश का सबसे ज्यादा जोर रहा है। इसके असर से कोटा, उदयपुर, भरतपुर सहित कुछ जिलों में भारी बारिश का जोर अधिक रहा, क्योंकि यह क्षेत्र मानसून और नमी के प्रवाह के लिए अनुकूल है। पश्चिमी राजस्थान बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर में बारिश अपेक्षाकृत कम रही लेकिन फिर भी सामान्य से अधिक थी।जून के अंत और जुलाई की शुरुआत में कोटा, बारां, भीलवाड़ा, धौलपुर में सामान्य से 200 से 300 प्रतिशत तक अधिक बारिश दर्ज की गई है।

Tags: Rain

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प