Rajasthan 5th & 8th Result Update : वेबसाइट क्रेश होने की वजह से ऑफलाइन जारी हुआ परिणाम
ऑनलाइन शाम 6 बजे बाद देख पाएंगे परिणाम
राजस्थान राज्य शिक्षा विभाग के पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा बीकानेर कार्यालय द्वारा प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता परीक्षा (कक्षा 5) 2024 और प्रारंभिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा 8) परीक्षा 2024 के नतीजे आज घोषित किए गए।
जयपुर। राजस्थान राज्य शिक्षा विभाग के पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा बीकानेर कार्यालय द्वारा प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता परीक्षा (कक्षा 5) 2024 और प्रारंभिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा 8) परीक्षा 2024 के नतीजे आज घोषित किए गए। लेकिन वेबसाइट क्रेश होने की वजह से रिजल्ट ऑनलाइन के बजाय ऑफलाइन जारी किया जाएगा।
ये रहा है परिणाम
आठवीं बोर्ड परीक्षा में 95.72% विद्यार्थी पास हुए तो पांचवी बोर्ड परीक्षा में 97. 06% विद्यार्थी पास हुए हैं।
राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे 26 लाख से अधिक स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स के लिए बड़ी खबर हैं। जयपुर के शिक्षा संकुल में स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल कुणाल ने कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन बटन दबाकर यह परिणाम घोषित किया था।
राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 5 के 14.37 लाख और कक्षा 8 के 12.50 लाख छात्र-छात्राओं के लिए बोर्ड पैटर्न पर आयोजित परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा के बाद परिणाम देखने के लिए लिंक को राज्य सरकार के इंटीग्रेटेड शालादर्पण पोर्टल, पर एक्टिव किया था। स्टूडेंट्स या पैरेंट्स को इस लिंक क्लिक करना होगा। फिर नए पेज पर सम्बन्धित कक्षा का चुनाव करते हुए दिए गए ड्राप डाउन से अपने जिले का चुनाव करना होगा और रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद परिणाम और विषयवार प्राप्तांक को स्क्रीन पर देखा जा सकेगा। इसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए। हालांकि, स्टूडेंट्स की मार्कशीट की हार्डकॉपी उनके सम्बन्धित स्कूलों द्वारा आवंटित की जाएगी।

Comment List