राजस्थान बजट 2025 : युवाओं को मिलेगी 1.25 लाख पदों पर नौकरी, 1500 नए स्टार्टअप बनेंगे; 50 हजार युवाओं को दिया जाएगा कौशल प्रशिक्षण 

बजट में युवा विकास एवं कल्याण को लेकर भी कई घोषणाएं की गई

राजस्थान बजट 2025 : युवाओं को मिलेगी 1.25 लाख पदों पर नौकरी, 1500 नए स्टार्टअप बनेंगे; 50 हजार युवाओं को दिया जाएगा कौशल प्रशिक्षण 

वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट पेश किया

जयपुर। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट पेश किया। कुमारी ने अपना तीसरा बजट पेश किया। उनका यह दूसरा पूर्ण बजट है। इससे पहले वह एक पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश कर चुकी है। बजट भाषण की शुरूआत करते हुए दीया कुमारी ने कहा कि हमारी सरकार ने नए कीर्तिमान स्थापित किए है। बजट में युवा विकास एवं कल्याण को लेकर भी कई घोषणाएं की गई है। 

युवा विकास एवं कल्याण : 

  • 'राजस्थान रोजगार नीति-2025', 500 करोड़ रुपये का विवेकानन्द रोजगार सहायता कोष 
  • एक लाख 25 हजार (एक लाख पच्चीस हजार) पदों पर भर्तियाँ 
  • निजी क्षेत्र में एक लाख 50 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध 
  • 'विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना' प्रारम्भ, 2 करोड़ रुपये तक के ऋण पर 8 प्रतिशत Interest 
    Subsidy, 5 लाख रुपये तक Margin Money 
  • एक हजार 500 नये Startups बनाते हुए 750 से अधिक Startups को Funding 
  • बैंगलुरू, दिल्ली व मुम्बई में i-Start Facilitation Desks
  • प्रत्येक संभाग में Centre for Advanced Skilling and Career Counselling की स्थापना 
  • 50 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षक्षण प्रदान कर रोजगार के अवसर 
  • कोटा में Vishwakarma Skill Institute 
  • 8 नवीन ITIs, 36 ITIS का 39 करोड़ रुपये से नवीनीकरण 
  • 3 नवीन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय 
  • 11 नवीन महाविद्यालय, 9 कन्या महाविद्यालय, 2 कृषि महाविद्यालय, 
  • जयपुर, जोधपुर एवं उदयपुर में वैदिक गुरुकुल एवं वैदिक पर्यटन केन्द्रों की स्थापना 
  • मिर्जेवाला-श्रीगंगानगर में सैनिक स्कूल तथा अलवर, बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर व कोटा में बालिका सैनिक स्कूल की स्थापना 
  • 50 प्राथमिक विद्यालयों का 8वीं कक्षा तक, 100 विद्यालयों का उच्च्च माध्यमिक विद्यालयों में upgradation 
  • विद्यालयों में Class-rooms, Labs, Computer Lab एवं toilets का निर्माण, 225 करोड़ रुपये का व्यय 
  • 15 हजार विद्यालयों में CCTV कैमरों की स्थापना 
  • एक हजार 500 विद्यालयों में Atal Tinkering Labs, अलवर, अजमेर व बीकानेर में Digital Planetariums तथा भरतपुर, कोटा, अजमेर एवं बीकानेर के  Science Centres में Innovation Hubs की स्थापना 
  • 5 हजार से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों में Open Gyms एवं खेल मैदान 
  • कोटा, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग में Para Sports के लिए Special Sports Complex, 
  • SMS Stadium, जयपुर में Badminton Academy तथा उदयपुर में Lacrosse Academy, जयपुर में Shooting Range मय आवासीय सुविधा तथा 5 जिलों में Boxing Rings की स्थापना 
  • जयपुर के चित्रकूट व विद्याधर नगर स्टेडियम, हनुमानगढ़, नागौर, नीमकाथाना-सीकर में Synthetic Tracks का निर्माण 
  • खेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मेलों में मलखंभ, खो-खो, थंगटा, रस्साकसी एवं कबड्डी आदि पारम्परिक खेलों का आयोजन 
  • एक हजार खिलाड़ियों को मानदेय पर Part Time प्रशिक्षक की भूमिका 
  • . द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता प्रशिक्षकों को भी भूमि आवंटित, तकनीकी शिक्षण संस्थानों में भी Sports Quota 
  • नशामुक्त राजस्थान की संकल्पना-समस्त महाविद्यालयों में चरणबद्ध रूप से नई किरण नशा मुक्ति केन्द्र 
  • कोटा, जोधपुर, जयपुर एवं सीकर में युवा साथी केन्द्र 

Post Comment

Comment List

Latest News

चैंपियंस ट्रॉफी : भारत का विजयी आगाज, बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया चैंपियंस ट्रॉफी : भारत का विजयी आगाज, बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में 21 गेंदें शेष रहते बांग्लादेश को छह विकेट से हरा दिया।
सेनाओं के लिए खरीदे जाएंगे 1868 रफ टेरेन ट्रक : रक्षा मंत्रालय ने अनुबंध पर किए हस्ताक्षर, रसद सहायता कार्यों में करेगा सहयोग
यातायात पुलिसकर्मियों के लिए हैल्थ चैकअप कैम्प, बीपी, शुगर, ईसीजी और आंखों की नि:शुल्क जांच
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए चोटिल फखर जमान
चैंपियन्स ट्रॉफी : अफगानिस्तान का मुकाबला द. अफ्रीका से, अफगानी स्पिनर्स लेंगे विपक्षी बल्लेबाजों की परीक्षा
अमेरिका से पनामा भेजे गए निर्वासितों ने लगाई मदद की गुहार : दूतावास ने ली मिलने की अनुमति, कहा - होटल में सुरक्षित हैं सभी भारतीय
आज का भविष्यफल