राज्य सरकार ने 13 आईपीएस अफसर के तबादले किए, राजीव शर्मा बने डीजी एसीबी
प्रसन्न कुमार खमेसरा को आईजी सीआईडी (क्राइम ब्रांच) में लगाया गया
हिंगलाजदान आईजी नियम जयपुर और रवि दत्त गौड़ को आईजी कोटा रेंज ट्रांसफर किया गया है।
जयपुर। राज्य सरकार ने बुधवार को 13 आईपीएस अफसर के तबादले कर दिए। कार्मिक विभाग से जारी आदेश के अनुसार आईपीएस राजीव कुमार शर्मा को डीजी एसीबी बनाया गया है। इसके अलावा राघवेंद्र सुवास आईजी रेलवेज, जयपुर लगाए गए है। हिंगलाजदान आईजी नियम जयपुर और रवि दत्त गौड़ को आईजी कोटा रेंज ट्रांसफर किया गया है। प्रसन्न कुमार खमेसरा आईजी सीआईडी (क्राइम ब्रांच) लगे है।
गौरव श्रीवास्तव आईजी मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं मुख्यमंत्री सतर्कता लगाए गए है। विकास कुमार आईजी जोधपुर रेंज, राजेंद्र सिंह पुलिस आयुक्त जोधपुर, जय नारायण आईजी पुलिस इंटेलिजेंस जयपुर, अंशुमान भोमिया आईजी आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस), जयपुर, राहुल प्रकाश आईजी भरतपुर रेंज, अनिल कुमार टांक आईजी कानून एवं व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय, जयपुर, ओम प्रकाश द्वितीय उपमहानिरीक्षक पुलिस, पाली रेंज लगाए गए है।

Comment List