रांका को नागौर, अजिताभ को अलवर, अपर्णा को अजमेर, आनंदी को उदयपुर और महाजन को भीलवाडा जिले की जिम्मेदारी

राज्य सरकार ने जिला प्रभारी सचिवों में किया बदलाव

जयपुर। राज्य सरकार ने जिलों के प्रभारी सचिवों में बदलाव कर दिया। इस संबंध में प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग ने आदेश जारी कर दिए। अब वन एवं पर्यावरण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव अपर्णा अरोडा अजमेर, रीको के एमडी नकाते शिव प्रसाद मदान कोटपूतली-बहरोड़ और खैरथल-तिजारा, उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा अलवर, कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया श्रीगंगानगर, भू-प्रबंध आयुक्त घनेन्द्र भान चतुर्वेदी बांसवाड़ा, आयोजना विभाग के प्रमुख शासन सचिव भवानी सिंह देथा दौसा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विशिष्ट शासन सचिव जितेन्द्र कुमार सोनी शाहपुरा, सामाजिक न्याय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव कुलदीप रांका नागौर, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव सुब्बीर कुमार बाड़मेर, खान एवं पेट्रोलियम विभाग की शासन सचिव आनंदी उदयपुर, श्रम विभाग के विशिष्ट शासन सचिव करण सिंह फलौदी, डिस्कॉम्स राजस्थान के अध्यक्ष भानु प्रकाश एटरू चित्तौडगढ़, खादी विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए. सावंत चूरू, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव वी. श्रवण कुमार डीग, संस्कृत शिक्षा के आयुक्त वीपी सिंह प्रतापगढ़ और राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार जोधपुर तथा जोधपुर ग्रामीण जिलों के प्रभारी सचिव होंगे।

इसी प्रकार जयपुर मेट्रो रेल कार्पोरेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पी. रमेश धौलपुर, इंदिरा गांधी नगर बोर्ड के अध्यक्ष कुंजी लाल मीणा बूंदी, राजस्थान राज्य भंडारण निगम के अध्यक्ष नवीन महाजन भीलवाड़ा, आसीडीएस के निदेशक ओमप्रकाश बुनकर अनूपगढ़, वाणिज्य कर विभाग के आयुक्त डॉ. रवि कुमार सूरपुर हनुमानगढ़, पंचायती राज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त रवि जैन झालावाड़, ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक जयपुर तथा जयपुर ग्रामीण, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की शासन सचिव आरती डोगरा दूदू, मिड डे मील के आयुक्त विश्वमोहन शर्मा जालोर, देवस्थान विभाग के शासन सचिव शैली किशनानी सांचौर, जलदाय विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा झुंझुनूं, कला एवं संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ जैसलमेर, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के विशिष्ठ शासन सचिव राजेन्द्र विजय डूंगरपुर और नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकांत कोटा जिले के प्रभारी सचिव होंगे।

इसी प्रकार जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के शासन सचिव डॉ. जोगाराम बारां, स्किल डवलपमेंट के शासन सचिव नवीन जैन को बीकानेर, सहकारिता विभाग के शासन सचिव शुचि त्यागी भरतपुर, कौशल रोजगार विभाग के शासन सचिव पीसी किशन पाली, कृषि विभाग के आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी डीडवाना, परिवहन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रेया गुहा सीकर, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के आयुक्त इद्रजीत सिंह नीमका थाना, संस्कृत शिक्षा विभाग की शासन सचिव पूनम सिरोही, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संदीप वर्मा सवाईमाधोपुर, एचसीएम रीपा के तिरिक्त महानिदेशक महेन्द्र सोनी गंगापुर सिटी, गौपालन, पशुपालन एवं मतस्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव विकास सीताराम भाले राजसमंद, महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ब्यावर, सहकारिता विभाग की पंजीयक अर्चना सिंह टोंक, उद्यानिकी विभाग के आयुक्त लक्ष्मण सिंह कुडी सलुंबर, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव आशुतोष एटी पेडनेकर करौली, रोजगार कौशल एवं उद्यमिता विभाग के आयुक्त कुमार पाल गौतम बालोतरा और श्रम फैक्ट्री एवं बॉयलर ईएसआई विभाग के सचिव डॉ. पृथ्वीराज केकडी जिले के प्रभारी सचिव  बनाए गए हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

मोदी ने मस्क से की फोन पर बात : प्रौद्योगिकी और नवान्वेषण के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर की चर्चा, कहा- भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध  मोदी ने मस्क से की फोन पर बात : प्रौद्योगिकी और नवान्वेषण के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर की चर्चा, कहा- भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध 
हमने प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के...
अवैध मादक पदार्थ सहित तस्कर गिरफ्तार, ग्राहकों को पुड़िया बनाकर बेचता था आरोपी
पुलिस ने किया मर्डर का खुलासा : व्यक्ति पर किया था कुल्हाड़ी से हमला, आरोपी गिरफ्तार 
श्रीमद्भगवद्गीता और नाट्यशास्त्र को यूनेस्को मान्यता, भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री का जताया आभार
पंजाब में सीमा पर बीएसएफ का तलाशी अभियान : हथियारों का जखीरा पकड़ा, पिस्तौल और मैगजीन बरामद
आखातीज पर टेंट, कैटरिंग, बैंडबाजा से जुडे 20 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
गर्मी में मजदूरों का टोटा, ट्रकों की नहीं टूट रही कतार, चालक परेशान