RAS मुख्य परीक्षा स्थगित, भजनलाल कैबिनेट की पहली बैठक में लिया गया फैसला
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली आरएएस मुख्य परीक्षा को स्थगित किया गया है। अब जून जुलाई में यह परीक्षा करवाई जा सकती है।
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) द्वारा आयोजित की जाने वाली आरएएस मुख्य परीक्षा (RAS Mains Exam) को स्थगित कर दिया गया है। अब जून जुलाई में यह परीक्षा करवाई जा सकती है। आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहली कैबिनेट मीटिंग थी जिसमें यह फैसला लिया गया। अभ्यर्थी यह दलील देते हुए एग्जाम आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे कि प्री के बाद मैंस के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया है। अब इस फैसले के बाद अभ्यर्थियों ने चैन की सांस ली है। कई दिन बाद उनके चेहरे खिले-खिले नजर आए।
राजस्थान विश्वविद्यालय में चल रहा था धरना प्रदर्शन
आरएएस मुख्य परीक्षा को आगे बढ़ाने के लिए अभ्यर्थियों द्वारा राजस्थान विश्वविद्यालय के कैेम्पस में लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। अभ्यर्थियों का धरना 10 दिनों से जारी था। मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान विश्वविद्यालय पहुंचकर धरना दे रहे अभ्यर्थियों से मुलाकात की थी। उन्होंने सीएम से मिलवाने और परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने का आश्वासन भी दिया था।
तीन फेज में होती है आरएएस परीक्षा
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आरएएस भर्ती का आयोजन तीन फेज में करवाया जाता है जिसमें प्री, मैंस और साक्षात्कार शामिल होता हैं।
पहले से ही लगाए जा रहे थे कयास
पहले से ही यह संभावना जताई जा रही थी कि भजनलाल कैबिनेट की पहली बैठक आरएएस की मुख्य परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने पर चर्चा हो सकती है और परीक्षा को टाला जा सकता है।

Comment List