जेडीए की कार्रवाई के विरोध में व्यापारियों का क्रमिक अनशन, मुआवजे के साथ करे पुनर्वास
कार्रवाई को अमानवीय बताया
व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा और नगर निगम हेरिटेज महापौर कुसुम यादव को ज्ञापन सौंपा, जिसमें जेडीए की कार्रवाई को अमानवीय बताया।
जयपुर। झारखंड मोड से 200 फीट बाइपास सिरसी रोड तक सड़क की चौड़ाई 160 फीट करने के लिए बिना मुआवजा दिए जेडीए की तोड़फोड़ की कार्रवाई के विरोध में स्थानीय व्यापारियों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। व्यापारियों की मांग है कि जो निर्माण तोड़े गए हैं उनके बदले में मुआवजे के साथ पुनर्वास किया जाए। अनशन शुरू करने के बाद व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा और नगर निगम हेरिटेज महापौर कुसुम यादव को ज्ञापन सौंपा, जिसमें जेडीए की कार्रवाई को अमानवीय बताया।
जेडीए ने पंचायती पट्टे पर गौर नहीं किया और दिखावे के नाम पर शिविर लगाए, जेडीए की 25 मई की कार्रवाई एक तरफा थी। खातीपुरा व्यापार मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह राठौड़ ने कहा कि भूखंड स्वामित्व के संबंध में अप्रैल में जेडीए ने शिविर भी लगाए थे। इसमें लोगों ने अपने-अपने दस्तावेज दिए थे। इन पर कोई निर्णय नहीं बताया गया। इसके विरोध में खातीपुरा के व्यापारी खातीपुरा व्यापार मंडल के नेतृत्व जेडीए की कार्रवाई का विरोध करते हुए मुआवजे व पुनर्वास की मांग कर रहे हैं।
Comment List