शाहपुरा में निर्माणाधीन पुलिया पर जाम से मिलेगी राहत, प्रशासन ने अल्पकालिक उपायों की शुरुआत की
वैकल्पिक मार्गों का इंतजाम
कस्बे में निर्माणाधीन पुलिया के कारण आए दिन लगने वाले जाम से लोगों को राहत देने के लिए प्रशासन ने अल्पकालिक उपाय शुरू कर दिए हैं
शाहपुरा। कस्बे में निर्माणाधीन पुलिया के कारण आए दिन लगने वाले जाम से लोगों को राहत देने के लिए प्रशासन ने अल्पकालिक उपाय शुरू कर दिए हैं। पुलिया पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ रहा था, जिससे स्थानीय निवासियों, स्कूली बच्चों, मरीजों और व्यापारियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी।
वैकल्पिक मार्गों का इंतजाम
जाम से बचाव के लिए प्रशासन ने आसपास के मार्गों को अस्थायी रूप से दुरुस्त करवाकर वाहनों को डायवर्ट करने की व्यवस्था की है। भारी वाहनों के लिए अलग रास्ता तय किया गया है, जबकि छोटे वाहनों को सुगम यातायात हेतु नजदीकी मार्गों से निकाला जा रहा है।
यातायात पुलिस की तैनाती
यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिया क्षेत्र और वैकल्पिक मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल और ट्रैफिक जवानों की तैनाती की गई है। सुबह और शाम के व्यस्त समय में यातायात पुलिस सक्रिय रहकर जाम की स्थिति को नियंत्रित करेगी।
स्थानीय स्तर पर सहयोग
प्रशासन ने आमजन और व्यापारियों से अपील की है कि निर्माण कार्य पूरा होने तक धैर्य बनाए रखें और वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें। दुकानदारों से भी अनुरोध किया गया है कि वे अतिक्रमण न करें और यातायात सुचारू बनाए रखने में सहयोग दें।
जल्द पूरी होगी पुलिया
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पुलिया निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है और निर्धारित समय सीमा के भीतर इसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिया तैयार होने के बाद इस मार्ग पर जाम की समस्या स्थायी रूप से समाप्त हो जाएगी।

Comment List