प्रदेश में आज बारिश से राहत, जयपुर में भी धूप खिली, कल से फिर चलेगा भारी बारिश का दौर
जयपुर सहित अधिकांश जिलों में मौसम साफ है और बारिश की संभावना कम
प्रदेश में फिलहाल भारी बारिश का दौर थम गया है। हालांकि यह राहत कुछ ही घंटों की है और कल से फिर भारी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है
जयपुर। प्रदेश में फिलहाल भारी बारिश का दौर थम गया है। हालांकि यह राहत कुछ ही घंटों की है और कल से फिर भारी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। वहीं इस बीच राजस्थान में बारिश जानलेवा बन गई है। भारी बारिश के बीच एक अगस्त की देर रात भरतपुर के भुसावर स्थित दीवली के बौराज गांव में मकान गिर गया। इसमें सो रहे बुजुर्ग दंपती (पति-पत्नी) की दबकर मौत हो गई।
आज जयपुर सहित अधिकांश जिलों में मौसम साफ है और बारिश की संभावना कम है। वहीं आज मौसम केंद्र ने 5 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में 3 अगस्त से पुनः भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान 4 अगस्त को भरतपुर संभाग व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है।

Comment List