सहकार से समृद्धि की समीक्षा बैठक : सहकारी समितियों में एक से सात अक्टूबर में बीच होंगी आमसभा
मंत्री ने दिए अभियान चलाकर पैक्स स्तर पर खाद-बीज की गुणवत्ता की जांच के आदेश
प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां मंजू राजपाल ने कहा कि जन औषधि केन्द्र के रूप में पैक्स के लिए 200 आवेदन भारत सरकार को भिजवाए गए हैं।
जयपुर। सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों की आमसभा के लिए एक से 7 अक्टूबर तक का समय तय करें और इस अवधि में शत प्रतिशत पैक्स की आमसभा अनिवार्य रूप से सम्पन्न हो। पैक्स के सूचना पटल में वर्णित जमाओं व अन्य संबंधित जानकारियों के विवरण के साथ आमसभा के फोटो भी मंगवाए जाएं। इससे सहकारी समितियों के कामकाज में पारदर्शिता आएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों के पास खाद-बीज विक्रय के लाइसेंस हैं, उनका अभियान चलाकर निरीक्षण कराया जाए। निरीक्षण के दौरान देखें कि खाद-बीज की गुणवत्ता निर्धारित मानकों के अनुरूप हों। दक मंगलवार को शासन सचिवालय के मंत्रालय भवन स्थित अपने कक्ष में सहकार से समृद्धि के अंतर्गत किए जा रहे नवाचारों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
अब तक 5301 पैक्स गो-लाइव: दक ने पैक्स कम्प्यूटराइजेशन के कार्य में और गति लाने तथा गो.लाइव हो चुकी पैक्स को हैण्ड-होल्डिंग सर्टिफिकेट यथाशीघ्र जारी करने के निर्देश दिए। अब तक 5301 पैक्स गो-लाइव हो चुकी है, जबकि 2398 पैक्स को हैण्ड होल्डिंग प्रदान की गई है। अब तक 713 पैक्स की ई-ऑडिट कराई जा चुकी है। उन्होंने विकेन्द्रीकृत अन्न भण्डारण योजना के अंतर्गत निर्मित किए जा रहे गोदामों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने तथा मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप इन्हें किराए पर देने की प्रक्रिया शुरु करने के निर्देश दिए। इससे पैक्स की आय में वृद्धि होगी।
जन औषधि केन्द्र के रूप में पैक्स के लिए 200 आवेदन: प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां मंजू राजपाल ने कहा कि जन औषधि केन्द्र के रूप में पैक्स के लिए 200 आवेदन भारत सरकार को भिजवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि डेयरी सहकारी समितियों और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन में सुधार लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Comment List