सेक्टर सड़कों पर CM सख्त, 17 अगस्त को होगी समीक्षा बैठक
विषय पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे
जयपुर शहर की सेक्टर सड़कों के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अब सख्त नजर आ रहे है।
जयपुर। शहर की सेक्टर सड़कों के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अब सख्त नजर आ रहे है। मुख्यमंत्री 17 अगस्त को दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री कार्यालय में इस विषय पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक में नगरीय विकास विभाग, जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) और मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
लंबे समय से जेडीए रीजन में मास्टर प्लान में प्रस्तावित कई सेक्टर सड़कों का निर्माण अटका हुआ है। मुख्य कारण अतिक्रमण हटाने में हो रही देरी है। समय-समय पर न्यायालय की ओर से भी सेक्टर रोड बनाने के निर्देश जारी हुए हैं, लेकिन कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पाई है।
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री इस बैठक में सड़क निर्माण में आ रही बाधाओं की विस्तृत समीक्षा करेंगे और संबंधित विभागों को स्पष्ट समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दे सकते हैं। शहर में सेक्टर सड़कों के पूरा होने से यातायात सुगम होगा और मास्टर प्लान के अनुसार विकास कार्य गति पकड़ेगा।

Comment List