रेवाडी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा का संचालन, यात्रियों को होगी सुविधा
रेलसेवा में डेमू रैक के 16 डिब्बे होंगे
रेलवे की ओर से श्याम जी के श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाडी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
जयपुर। रेलवे की ओर से श्याम जी के श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाडी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार रेवाडी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा 1, 12, 18, 19, 20, 23, 25 और 26 जुलाई को रेवाड़ी से रात 10.50 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 1.35 बजे रींगस पहुंचेगी।
इसी प्रकार रींगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा 12, 13, 19, 20, 21, 24, 26 व 27 जुलाई को रींगस से रात 2.20 बजे रवाना होकर शाम 5.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में अटेली,नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कांवट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में डेमू रैक के 16 डिब्बे होंगे।

Comment List