रोहित बोहरा ने पीसीसी कोषाध्यक्ष का पदभार संभाला
कांग्रेस अध्यक्ष आरआर तिवारी सहित अनेक कांग्रेसजनों ने बोहरा को बधाई और शुभकामनाएं दी
जयपुर शहर कांग्रेस प्रभारी और वरिष्ठ विधायक रोहित बोहरा ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कोषाध्यक्ष का पदभार संभाल लिया
जयपुर। जयपुर शहर कांग्रेस प्रभारी और वरिष्ठ विधायक रोहित बोहरा ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कोषाध्यक्ष का पदभार संभाल लिया। इस अवसर पर जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष आरआर तिवारी, सचिव अयूब खान, शरीफ खान सहित अनेक कांग्रेसजनों ने बोहरा को बधाई और शुभकामनाएं दी। पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में बोहरा ने कहा कि आलाकमान की तरफ से मुझे मिली जिम्मेदारी को संपूर्ण निष्ठा के साथ निभाऊंगा।
कांग्रेस पार्टी भाजपा के खिलाफ जनहित के मुद्दों पर लगातार आंदोलन करने जा रही है इसके लिए पार्टी की तरफ से व्यवस्थाओं के इंतजाम में सहयोग किया जाएगा। कांग्रेस के कोष में सदस्यता शुल्क सहित विधायक और सांसदों की शेष सहयोग राशि को वसूल किया जाएगा ताकि संगठन का संचालन बेहतर तरीके से हो सके। आगामी दिनों में कांग्रेस के कार्यक्रमों और क्रियाकलापों पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करके कई फैसले किए जाएंगे।

Comment List