संत विजय दास की स्थिति गंभीर, दिल्ली में हो रहा ईलाज
एम्बुलेंस से सफदरजंग अस्पताल के लिए रवाना
पुलिस विभाग के अधिकारी अजयपाल सिंह लांबा, डीसीपी राजीव पचार और कलक्टर प्रकाश राज पुरोहित समेत कई अधिकारी संत की स्थिति देखने के लिए पहुंचे, तभी उनकी हालत को देखते हुए और एयरपोर्ट जाने की कार्रवाई में समय को देखते हुए संत को ग्रीन कॉरिडोर से ले जाने का फैसला किया गया।
जयपुर। एसएमएस अस्पताल में आईसीयू में भर्ती संत विजय दास को एयरलिफ्ट करने के बजाय सड़क मार्ग से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रैफर किया गया है। अब उनका ईलाज सफदरजंग अस्पताल में हो रहा है। पुलिस विभाग के अधिकारी अजयपाल सिंह लांबा, डीसीपी राजीव पचार और कलक्टर प्रकाश राज पुरोहित समेत कई अधिकारी संत की स्थिति देखने के लिए पहुंचे, तभी उनकी हालत को देखते हुए और एयरपोर्ट जाने की कार्रवाई में समय को देखते हुए संत को ग्रीन कॉरिडोर से ले जाने का फैसला किया गया।
इसके बाद संत को सड़क मार्ग से अधिकारियों व अस्पताल स्टाफ के साथ एम्बुलेंस से दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल के लिए रवाना किया गया। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के डॉ. राजीव बगरहट्टा ने बताया की रोगी की स्थिति गंभीर थी। 80 फीसदी से अधिक झुलस गया था। गंभीरता को देखते हुए उन्हें दिल्ली रैफर किया गया है।

Comment List