प्रदेश में दो दिन में आए कोरोना के 7 नए केस : देश में अचानक से बढ़ने लगे हैं कोरोना के मामले, 4 जोधपुर और 3 एसएमएस मेडिकल कॉलेज में आए हैं मरीज
चिकित्सा मंत्री बोले- घबराने की जरूरत नहीं
देश में कोरोना के मामले एक बार बढ़ने लगे हैं। वहीं राजस्थान में भी पिछले 48 घंटे में सात नए केस मिले हैं
जयपुर। देश में कोरोना के मामले एक बार बढ़ने लगे हैं। वहीं राजस्थान में भी पिछले 48 घंटे में सात नए केस मिले हैं। इनमें चार केस जोधपुर एम्स में डिटेक्ट हुए हैं। इनमें तीन बच्चे हैं। वहीं तीन केस जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज में आए हैं। चिकित्सा विभाग की ओर से एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रशासन को इन तीनों केसों की जीनोम सिक्वेसिंग करवाने के लिए कहा है ताकि इनके वैरिएंट पता चल सके। गौरतलब है कि अभी कोविड का नया सब वैरिएंट जेएन-1 फैल रहा है। इसके चलते एशियाई देशों में कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं। वहीं चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कोरोना के मामले सामने आने पर कहा कि अभी तक हमें हेल्थ मिनिस्ट्री ने कोई एडवाइजरी जारी नहीं की है, जिसमें इसे घातक बताया हो। इसलिए पैनिक होने की जरूरत नहीं है।
पैनिक जैसा मामला नहीं
चिकित्सा विभाग की प्रिंसिपल सेक्रेट्री गायत्री राठौड़ ने बताया कि नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल में सभी स्पेशलिस्ट की एक मीटिंग हुई है। इसमें इस नए वैरिएंट को ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट बताया है। इससे मौत और पैनिक जैसा कोई मामला नहीं है। अगर किसी के लक्षण आते हैं। मरीज डॉक्टर को दिखाकर रूटिन दवाइयां लेकर ठीक हो सकता है।
इम्यून सिस्टम को प्रभावित करता है जेएन-1 वैरिएंट
जेएन-1 ओमिक्रॉन के बीए 2.86 का एक स्ट्रेन है। इसे अगस्त 2023 में पहली बार देखा गया था। दिसंबर 2023 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट घोषित किया। इसमें करीब 30 म्यूटेशन्स हैं जो इम्यूनिटी को कमजोर करते हैं। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार जेएन-1 पहले के वैरिएंट्स की तुलना में ज्यादा आसानी से फैलता है, लेकिन यह बहुत गंभीर नहीं है। यह दुनिया के कई हिस्सों में सबसे आम वैरिएंट बना हुआ है।

Comment List