सेक्टर सड़कों सहित सीवर और पेयजल लाइनों का होगा विस्तार, विकास को मिलेगी गति, विभिन्न एजेंडों को दी मंजूरी
लगभग 36 करोड़ रुपए के कार्यो का अनुमोदन किया गया
जेडीए में सेक्टर सड़कों का निर्माण, सीवर लाइन डालने एवं पेयजल लाइनों के विस्तार सहित अन्य विकास कार्यो को मंजूरी दी है।
जयपुर। शहर में विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए जेडीए में सेक्टर सड़कों का निर्माण, सीवर लाइन डालने एवं पेयजल लाइनों के विस्तार सहित अन्य विकास कार्यो को मंजूरी दी है। जेडीए के मंथन सभागार में सोमवार को आयोजित कार्यकारी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त आनंदी ने कहा कि जोन 9 में शेष रही विभिन्न सेक्टर की सड़कों का निर्माण दर अनुबंध कार्य के लिए लगभग 30 करोड रुपए और टोंक रोड से तीतरिया पहाड़िया होते हुए फागी रोड तक 200 फीट सेक्टर रोड निर्माण के लिए 38 करोड़ रुपए के कार्यों का अनुमोदन किया गया।
इसी प्रकार मानसरोवर मध्यम मार्ग भृगु पथ से बी 2 बाइपास मानसरोवर तक नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र के समग्र विकास कार्यों के लिए लगभग 11.50 करोड़ रुपए, शेखावाटी नगर एस 4डी, बालाजी सागर एस 4ई एवं किशोरपुरा चारण एस 4एफ, जोन 12 में पेयजल पाइपलाइन बिछाने के दौरान पीएचईडी की ओर से किए गए रोड कट्स के नवीनीकरण एवं मरम्मत के लिए करीब 8 करोड़ रुपए, स्वर्ण विहार एसटीपी के लिए पीआरएन दक्षिण में सीवर लाइन बिछाने के लिए लगभग 21 करोड़ रुपए का अनुमोदन किया गया। उन्होंने बताया कि नेवटा एसटीपी के लिए पीआरएन उत्तर के आस-पास के क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने के कार्य के लिए लगभग 34 करोड़ रुपए एवं सांझरिया एसटीपी के लिए पीआरएन उत्तर क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने के कार्य के लिए लगभग 36 करोड़ रुपए के कार्यो का अनुमोदन किया गया।

Comment List