गोविंद देव जी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, मंदिर के दोनों प्रवेश द्वारों पर शहनाई वादन होगा शुरू
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त को
आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव शुरू होगा।
जयपुर। आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव शुरू होगा। मंदिर की छांवण में बधाई संदेश और पारंपरिक बांदरवाल लगाई गई। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में सुबह साढ़े दस बजे मंदिर बंगाली कीर्तन मंडल की ओर से 24 घंटे का अष्ट प्रहर नाम संकीर्तन शुरू होगा। दोनों प्रवेश द्वारों पर शहनाई वादन शुरू होगा, जो जन्माष्टमी तक चलेगा। सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि कार्यक्रम शाम सात से रात साढ़े आठ बजे तक होंगे।
कब-कब क्या होंगे : एक अगस्त को गिर्राज परिक्रमा मंडल, 2 अगस्त को श्री निम्बार्क सत्संग मंडल, 3 अगस्त को श्री गोविंद की गैया संकीर्तन मंडल एवं गोपीनाथ महिला मंडल, 4 अगस्त को श्री गुरुकृपा सत्संग मंडल और एसएमएस ब्लड बैंक, 5 अगस्त को हरिनाम संकीर्तन परिवार व त्रिवेणी सत्संग मंडल, 6 अगस्त को राधा गोविंद कृपा प्रभातफेरी मंडल, 7 अगस्त को श्रीमन माधव गौड़ेश्वर संकीर्तन मंडल एवं गौर गोविंद महिला मंडल, 8 अगस्त को नारायण नाम संकीर्तन मंडल, 9 अगस्त को श्री राम सत्संग मंडल प्रातकाल और श्री शिव सत्संग भवन ट्रस्ट परिवार सायंकाल, 10 अगस्त को श्री गोविंद देव जी चाकर मंडल के साथ संजय रायजादा एवं मंजू शर्मा की भजन संध्या, 11 अगस्त को श्री निम्बार्क परिषद मंडल और आलोक भट्ट कल्पना संगीत विद्यालय, 12 अगस्त को निताई गोर हरिबोल मंडल, 13 अगस्त को राधा गोविंद सखी परिवार, श्री मदन मोहन गौड़ीय मठ एवं अविनाश शर्मा 14 अगस्त को एल्पाइन स्कूल के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। 15 अगस्त को वृंदावन वैष्णव मंडल की ओर से अष्ट प्रहर संकीर्तन का आयोजन होगा।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त को : मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त को मनाई जाएगी। रात्रि 12 से 12:30 बजे तक तिथि पूजन एवं भगवान श्रीकृष्ण का जन्माभिषेक किया जाएगा। 17 अगस्त को नंदोत्सव के उपलक्ष्य में शाम 4:30 बजे मंदिर श्री गोविंद देवजी से शोभायात्रा निकाली जाएगी।

Comment List