एपीओ चल रही RGHS की पूर्व परियोजना निदेशक शिप्रा विक्रम को नई जिम्मेदारी, वरिंदा गोदारा को सहायक निदेशक, जयपुर ग्रामीण के पद पर लगाया
संबंधित अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां तत्काल संभालने के निर्देश दिए गए
राज्य सरकार ने बीमा एवं प्रावधायी निधि सेवा के अधिकारियों के पदस्थापन आदेश जारी किए हैं
जयपुर। राज्य सरकार ने बीमा एवं प्रावधायी निधि सेवा के अधिकारियों के पदस्थापन आदेश जारी किए हैं। वित्त विभाग के जारी आदेशों के अनुसार एपीओ चल रही RGHS की पूर्व परियोजना निदेशक शिप्रा विक्रम को अतिरिक्त निदेशक, पीएफ मुख्यालय, जयपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है।
इसी प्रकार, प्रतीक्षा में चल रहे एक अन्य अधिकारी वरिंदा गोदारा को सहायक निदेशक, जयपुर ग्रामीण के पद पर पदस्थापित किया गया है। दोनों अधिकारियों को राज्यहित में तत्काल प्रभाव से पदस्थापित किया गया है। शिप्रा विक्रम पहले राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (RGHS) में परियोजना निदेशक के रूप में कार्य कर चुकी हैं और अब उन्हें कर्मचारी भविष्य निधि (PF) मुख्यालय में अहम जिम्मेदारी दी गई है। यह निर्णय प्रशासनिक कार्यों की सुचारूता और प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है। आदेश में संबंधित अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां तत्काल संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

Comment List