सिख युवती को कड़ा-कृपाण धारण किए होने पर परीक्षा से रोका
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सिख धर्म के अधिकारों का उल्लंघन बताया
गुरप्रीत के कृपाण व कड़ा उतारने से इनकार करने पर उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई।
जयपुर। राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा में रविवार को सिख युवती को धार्मिक प्रतीक कड़ा और कृपाण पहने होने के कारण जयपुर में परीक्षा में शामिल होने से रोक देने का मामला गर्मा गया है। पंजाब के तरनतारन जिले की निवासी गुरप्रीत कौर परीक्षा देने पूर्णिमा यूनिवर्सिटी आई थी, लेकिन उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। क्योंकि वह कड़ा और कृपाण के साथ पहुंची थीं। परीक्षा अधिकारियों ने इन धार्मिक चिन्हों को अनुचित वस्तुएं मानते हुए युवती को प्रवेश देने से मना कर दिया।
गुरप्रीत के कृपाण व कड़ा उतारने से इनकार करने पर उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई। घटना के विरोध में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इस कृत्य को सिख धर्म के अधिकारों का उल्लंघन बताया और इसे भारत के संविधान के अनुच्छेद-25 के विरुद्ध करार दिया। शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी एक्स पर घटना की निंदा करते हुए इसे धार्मिक असहिष्णुता बताया और केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की।

Comment List