जयपुर सर्राफा बाजार में चांदी ने लगाई 11,000 रुपये की धमाकेदार छलांग, तीन लाख के पार पहुंचा भाव
वैश्विक स्तर पर चांदी की सप्लाई में कमी और मजबूत निवेशक प्रवाह
जयपुर सर्राफा बाजार में कीमती धातुओं में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। चांदी ने एक ही दिन में 11,000 रुपये की बड़ी छलांग लगाते हुए 3,00,000 रुपये प्रति किलो के ऐतिहासिक स्तर को छू लिया।
जयपुर। सोमवार को जयपुर सर्राफा बाजार में कीमती धातुओं में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। चांदी ने एक ही दिन में 11,000 रुपये की बड़ी छलांग लगाते हुए 3,00,000 रुपये प्रति किलो के ऐतिहासिक स्तर को छू लिया। वहीं, शुद्ध सोना 2,500 रुपये बढ़कर 1,48,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया, जबकि जेवराती सोना 2,400 रुपये की तेजी के साथ 1,38,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
वर्ष 2026 की शुरुआत यानी एक जनवरी से अब तक चांदी में 64,500 रुपये की भारी बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है, जो निवेशकों के लिए एक बड़ा संकेत मानी जा रही है।
तेजी की मुख्य वजह
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, इस उछाल के पीछे कई मजबूत कारक जिम्मेदार हैं।
वैश्विक स्तर पर जारी भू-राजनीतिक तनाव और युद्ध जैसी स्थितियों के कारण सुरक्षित निवेश (Safe Haven) की मांग में अचानक उछाल।
सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक वाहन (EV) और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे उद्योगों में चांदी की बढ़ती औद्योगिक मांग।
चीन द्वारा जनवरी 2026 से लागू चांदी निर्यात पर नई प्रतिबंधात्मक नीति के कारण वैश्विक आपूर्ति में कमी।
डॉलर में कमजोरी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद।
वैश्विक स्तर पर चांदी की सप्लाई में कमी और मजबूत निवेशक प्रवाह।
सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी जयपुर के महामंत्री मातादीन सोनी का कहना है कि चांदी अब सिर्फ आभूषण का माध्यम नहीं रही, बल्कि यह निवेश का मजबूत विकल्प बन चुकी है। निवेशक इस तेजी को लंबे समय तक जारी रहने की उम्मीद जता रहे हैं, हालांकि अल्पकालिक मुनाफावसूली से उतार-चढ़ाव संभव है। जो लोग सोना-चांदी में निवेश की सोच रहे हैं, उनके लिए बाजार के ये हालात सुनहरा मौका भी और सावधानी का संकेत भी हैं। ताजा भावों की जानकारी हमेशा स्थानीय सर्राफा बाजार या विश्वसनीय स्रोतों से सत्यापित करें।
जयपुर सर्राफा बाजार में अनुमानित भाव
चांदी 3,00,000
शुद्ध सोना 1,48,000
जेवराती सोना 1,38,400
18कैरेट 1,15,400
14कैरेट 91,800

Comment List