आवास से कोबरा को किया रेस्क्यू, जंगल में छोड़ा
सांप उनके घर में स्थित कुआं के जाल के अंदर घुस गया
लोगों ने सांप को बाहर निकालने की काफी कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं निकला। इसके बाद अली नामक व्यक्ति को इसकी सूचना दी गई।
जयपुर।। सवाई माधापपुर में पुराने गर्ल्स कॉलेज के पास राजेश गोयल के आवास में कोबरा सांप घुस गया। इसकी सूचना उन्हें उनके पड़ोसी ने फोन करके दी। सांप की सूचना से लोगों में हड़केंप हो गया। सांप उनके घर में स्थित कुआं के जाल के अंदर घुस गया।
आसपास के लोगों ने सांप को बाहर निकालने की काफी कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं निकला। इसके बाद अली नामक व्यक्ति को इसकी सूचना दी गई। अली मानव सेवा के सर्प का रेस्क्यू करते है। सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे और सांप को कुआं के अंदर से रस्सी के सहारे रेस्क्यू किया। इसके बाद उन्होंने कोबरा को जंगल में छोड़ दिया।
Tags: snake
Related Posts
Post Comment
Latest News
अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी डीएसटीको रद्द करने की करेगी कोशिश : ट्रम्प
15 Dec 2024 16:08:45
डेलाइट सेविंग टाइम असुविधाजनक है, और हमारे राष्ट्र के लिए बहुत महंगा है।
Comment List