युवा दिवस पर विशेष : सर्दियों में बदला वूलन फैशन का अंदाज, युवाओं की स्टाइलिश पसंद और सेलेब्रिटीज ट्रेंड्स का असर
सोशल मीडिया और बॉलीवुड कर रहे हैं ट्रेंड को ड्राइव
जनवरी की कड़कड़ाती ठंड के साथ ही शहरों की सड़कें, कैफे और कॉलेज कैंपस वूलन फैशन के नए रंगों से सराबोर नजर आ रहे हैं। इस सर्दी में वूलन फैशन केवल ठंड से बचाव तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह युवाओं की पर्सनैलिटी और स्टाइल स्टेटमेंट का अहम हिस्सा बन गया।
जयपुर। जनवरी की कड़कड़ाती ठंड के साथ ही शहरों की सड़कें, कैफे और कॉलेज कैंपस वूलन फैशन के नए रंगों से सराबोर नजर आ रहे हैं। इस सर्दी में वूलन फैशन केवल ठंड से बचाव तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह युवाओं की पर्सनैलिटी और स्टाइल स्टेटमेंट का अहम हिस्सा बन गया है। पारंपरिक भारी स्वेटर्स और मोटी जैकेट्स की जगह अब युवा हल्के, स्टाइलिश और स्किन-फ्रेंडली वूलन आउटफिट्स को प्राथमिकता दे रहे हैं, जो कम्फर्ट के साथ ग्लैमर भी देते हैं। फैशन एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस सीजन अर्थी टोन्स जैसे कैमेल, बेज, ब्राउन और ऑलिव के साथ-साथ ज्वेल शेड्स जैसे एमराल्ड ग्रीन, वाइन रेड और नेवी ब्लू ट्रेंड में हैं। वूलन फैशन में लेयरिंग इस सर्दी का सबसे बड़ा ट्रेंड बनकर उभरा है। ओवरसाइज्ड कोट्स, ट्रेंच कोट्स, लॉन्ग कार्डिगन्स और शॉल्स को डेनिम, ड्रेसेज और यहां तक कि ट्रेडिशनल कुर्तों के साथ स्टाइल किया जा रहा है।
युवतियां वूलन जैकेट्स को साड़ियों और लहंगों के साथ कैरी कर फ्यूजन लुक अपना रही हैं, वहीं युवा वर्ग वूलन ब्लेजर्स और ट्राउजर्स में स्मार्ट और एलिगेंट नजर आ रहा है। इस बदलते फैशन ट्रेंड पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का प्रभाव साफ तौर पर देखा जा सकता है। सेलेब्रिटीज के विंटर लुक्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। साथ ही फैशन इंफ्लुएंसर्स द्वारा शेयर की जा रही रील्स, स्टोरीज और विंटर लुकबुक्स युवाओं को खूब लुभा रहीं है। सोशल साइट्स ने फैशन को सभी के लिए सुलभ बना दिया है, जहां हर युवा अपनी पसंद और बजट के अनुसार ट्रेंडी वूलन लुक तैयार कर सकता है। इस सर्दी वूलन फैशन सिर्फ ठंड से बचने का जरिया नहीं, बल्कि युवाओं की सोच, स्टाइल और सोशल मीडिया से जुड़ी लाइफस्टाइल का प्रतिबिंब बन चुका है।
इनका कहना है...
आज की युवा पीढ़ी के लिए विंटर वियर अब सिर्फ ठंड से बचाव नहीं, बल्कि स्टाइल और आत्म-अभिव्यक्ति का माध्यम बन चुका है। 2026 में यूथ कंफर्ट, ट्रेंड और बोल्ड रंगों को प्राथमिकता दे रहा है। वेस्टर्न विंटर वियर में ओवरसाइज्ड जैकेट, हुडीज और ट्रेंच कोट के साथ चिली रेड, बरगंडी और पर्पल जैसे शेड्स छाए हैं। इंडियन व इंडो-वेस्टर्न लुक में वेलवेट जैकेट, ऊनी कुर्ते, शॉल और हैंडलूम फैब्रिक्स को आधुनिक अंदाज में अपनाया जा रहा है।
-शिल्पा परवानी (फैशन डिजाइनर)
ट्रेंड्स के अनुसार वुलन पहनना पसंद है। सोशल मीडिया व सेलेब्रिटीज में ट्रेंड्स को ध्यान में रखते हुए लुक्स के अनुसार कपड़े वियर करता हूं।
-करण (एंकर)
ब्रोकेड ब्लेजर्स, वूलन ट्राउजर्स और लॉन्ग कोट्स जैसे कॉस्ट्यूम सेलेब्रिटीज में अभी ट्रेंड्स कर रहे हैं। इसलिए मुझे भी अपने लुक के अनुसार ऐसे कॉस्ट्यूम वियर करना पसंद है। बात की जाए तो सेलेब्रिटीज और सोशल साइट्स का प्रभाव अधिकतर यूथ के फैशन में देखने को मिल रहा है।
-देशराज

Comment List