नवनिर्मित स्कूल भवनों में शुरू करें कक्षाएं, उद्घाटन का ना करें इंतजार : दिलावर
प्रदेश के 2746 स्कूलों में होगा शौचालय का निर्माण
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर में सभी संस्था प्रधानों एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए की प्रदेश में स्कूल भवन अथवा नवनिर्मित कक्षा कक्षों में कक्षाएं लगाना शुरू करें
जयपुर। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर में सभी संस्था प्रधानों एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए की प्रदेश में स्कूल भवन अथवा नवनिर्मित कक्षा कक्षों में कक्षाएं लगाना शुरू करें। भवन के उद्घाटन का इंतजार ना करें।
दिलावर ने कहा है कि सरकार प्रदेश के स्कूल भवनों का सर्वे कर रही है तथा जो जर्जर या खतरनाक स्थिति में है उनमें कक्षाएं न लगाने के लिए निर्देश दे चुकी है। फिर भी बरसात के मौसम को देखते हुए अतिरिक सावधानी की जरूरत है। संस्था प्रधान अपने स्तर पर भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर संवेदनशील रहे। किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं करे। विद्यालय में नवनिर्मित कक्षा कक्षों एवं भवन का उपयोग तत्काल शुरू करे। उद्घाटन करने का इंतजार नहीं करे। नवनिर्मित कमरों में कक्षाएं संचालित करे। बच्चों की सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की गफलत में ना रहे। हर स्तर पर बच्चों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है।
प्रदेश के 2746 स्कूलों में होगा शौचालय का निर्माण
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा राजस्थान के 2746 स्कूलों में शौचालय निर्माण कराए जाएंगे। इसके लिए निदेशालय स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ने 31 जुलाई 2025 तक राजकीय विद्यालयों में आवश्यकता अनुसार शौचालय निर्माण की समस्त स्वीकृतियां भेजने के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि गत दिनों दिलावर की अध्यक्षता में आयोजित पंचायती राज विभाग की बैठक में दिलावर ने निर्देश दिए थे कि राज्य के 4283 राजकीय विद्यालयों में 5840 शौचालय निर्माण की आवश्यकता है। जिसका निर्माण स्वच्छ भारत मिशन द्वारा करवाया जाए। जिसके बाद स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण को वार्षिक कार्य योजना 2025- 26 में सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण हेतु जिलेवार 2746 के लक्ष्य आवंटित किए गए हैं। आवंटित सभी सामुदायिक स्वच्छता परिसर प्राथमिकता के आधार पर पहले राजकीय विद्यालयों में बनाए जाएंगे।

Comment List