प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने शुरू किया संगठन सृजन अभियान, जिला प्रभारी व सह-प्रभारी नियुक्त
राजस्थान में अल्पसंख्यक विभाग नई पहल
बैठक में अल्पसंख्यक प्रदेश प्रभारी इनायत राठौर, प्रदेश कांग्रेस सचिव ताराचंद सैनी, अतुल शर्मा, नेशनल कोऑर्डिनेटर लियाकत गद्दी और समाजसेवी सोमैया सेफी सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की ओर से जयपुर स्थित कंस्टीट्यूशन क्लब में संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एम.डी. चोपदार ने की। चोपदार ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा देशभर में शुरू किए गए संगठन सृजन अभियान के तहत राजस्थान में अल्पसंख्यक विभाग नई पहल कर रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल 16 जिलों—ब्यावर, खैरथल-तिजारा, डीडवाना-कुचामन, फलौदी, दौसा, बूंदी, टोंक, झालावाड़, जयपुर ग्रामीण, बारां, डीग, अलवर, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, बालोतरा और उदयपुर—में प्रभारी व सह-प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, पारसी, सिंधी और बौद्ध समाज सहित सभी अल्पसंख्यक वर्गों के प्रतिनिधियों को शामिल कर जमीनी स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं की पहचान करें।
उन्होंने कहा कि जिला प्रभारी विधायकों, सांसदों, प्रत्याशियों और जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर दो-दो नामों का पैनल तैयार करें और विस्तृत रिपोर्ट 21 सितंबर तक प्रस्तुत करें। चोपदार ने बताया कि शीघ्र ही शेष 34 जिलों में भी प्रभारी एवं सह-प्रभारियों की नियुक्ति की जाएगी।
बैठक में अल्पसंख्यक प्रदेश प्रभारी इनायत राठौर, प्रदेश कांग्रेस सचिव ताराचंद सैनी, अतुल शर्मा, नेशनल कोऑर्डिनेटर लियाकत गद्दी और समाजसेवी सोमैया सेफी सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे। कार्यशाला में 16 जिलों से आए प्रभारी व सह-प्रभारियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान प्रतिनिधियों को संगठन की मजबूती, अल्पसंख्यक समुदाय की भागीदारी, आगामी चुनावी रणनीति और सांगठनिक कार्यशैली से जुड़े दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही वन-टू-वन संवाद के जरिए व्यक्तिगत फीडबैक भी लिया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय को कांग्रेस से मजबूती से जोड़ना और संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करना रहा।

Comment List