जल परियोजनाओं की प्रगति तेज करें, लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी : सुरेश सिंह रावत
समय पर स्वीकृतियों में देरी न करने के निर्देश दिए
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने इंदिरा गांधी नहर भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में जल परियोजनाओं की प्रगति पर गहन मंथन किया
जयपुर। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने इंदिरा गांधी नहर भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में जल परियोजनाओं की प्रगति पर गहन मंथन किया। मंत्री रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में राज्य सरकार ने पेयजल और सिंचाई को लेकर ऐतिहासिक घोषणाएं की हैं, जिन्हें समयबद्ध रूप से धरातल पर लाना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
रावत ने कार्यों में धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि लापरवाही बरतने वाले अभियंताओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने परवन वृहद बहुउद्देशीय परियोजना सहित डिग्गी, पाइपलाइन और पुनर्वास कार्यों की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए।
मंत्री ने जल परियोजनाओं की गुणवत्ता पर भी विशेष जोर देते हुए किसी प्रकार के समझौते को अस्वीकार्य बताया। साथ ही, वर्षा जल प्रबंधन, बांध भराव की सतर्क निगरानी और समय पर स्वीकृतियों में देरी न करने के निर्देश दिए। बैठक में जल संसाधन, सिंचित क्षेत्र विकास और ईआरसीपी समेत विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की गई। अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार और वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे।

Comment List