उपकारापाल परीक्षा कल : कंट्रोल रूम बनाया, जयपुर में परीक्षा के लिए 112 केन्द्र, जिनमें 37 हजार 880 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित
परीक्षा केन्दों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण
परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 43 उप समन्वयक एवं 23 उड़नदस्तों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 रहेगा।
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से रविवार को उपकारापाल परीक्षा-2024 (कारागार विभाग) का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक (प्रथम पारी) एवं दोपहर 2:30 बजे से सांय 5:30 बजे तक (द्वितीय पारी) होगी। जयपुर में परीक्षा के लिए 112 केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें 37 हजार 880 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर-पूर्व गोपाल सिंह शेखावत ने बताया कि परीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जो 13 जुलाई तक चलेगा। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 43 उप समन्वयक एवं 23 उड़नदस्तों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 रहेगा। नियंत्रण कक्ष पर जयपुर में स्थापित किए गए परीक्षा केन्द्रों से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएंगी एवं जयपुर स्थित परीक्षा केन्दों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।

Comment List