सिद्धू मूसेवाला के टच में था सुखदेव सिंह गोगामेड़ी
लॉरेंस गैंग के गुर्गे रोहित गोदारा की दूसरी कथित पोस्ट वायरल
श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करवाने की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेंस गैंग के गुर्गे रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर बुधवार देर रात एक और पोस्टर जारी की।
जयपुर। श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करवाने की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेंस गैंग के गुर्गे रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर बुधवार देर रात एक और पोस्टर जारी की। इसमें गोगामेड़ी के सिद्धू मूसे वाला के संपर्क होना बताया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि वायरल हो रही यह फेसबुक पोस्ट सही है या गलत। दैनिक नवज्योति इस पोस्ट की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। अभी यह पुष्ट नहीं कि यह पोस्ट सच है या फेक।
यह लिखा पोस्ट में...
राम-राम सभी भाइयों को मैं रोहित गोदारा कपूरीसर गोल्डी बरार जैसा कि आपको पता है! सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेवारी हम पहले भी ले चुके हैं! हमारा जो भाई मौके पर स्वर्गीय नवीन सिंह शेखावत शहीद हुआ है! इस ..., ..., ... के नाम पर पॉलिटिक्स करने वाले लालची को मारते हुए हमारे अजीज भाई की कुबार्नी हुई है! वह हमेशा याद रहेगी! सलाम है आपकी दिलेरी को मेरे भाई आपकी इस कुबार्नी की क्षति को हम सात जन्म तक पूर्ति तो नहीं कर सकते! लेकिन भाई जो हमारा फर्ज है! वह हम अवश्य निभाएंगे और जो समाज आज धरने पर बैठा है! यह समाज उस समय कहां था! जब इसने ... और ... जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था! क्या वह किसी मां का बेटा या किसी मां की बेटी नहीं थी! और भाइयों इसको मारने का कारण इससे हमारी कोई डिस्ट्रीब्यूशन के मैटर को लेकर बात हुई थी! जिस मैटर में हमें इनवॉल्व एक राजनेता के बेटे ने किया था। वह हमसे हिस्सा लेता था! सारी एक्सटॉर्शन मनी का! इस बात का सबूत हमारे पास कॉल रिकॉर्डिंग में है! जरूरत पड़ने पर वह भी आपके सामने बहुत जल्दी आ जाएगी! और इसके साथ कुछ महत्वपूर्ण नाम भी जुड़े हैं टांटिया हॉस्पिटल मालिक, जुगल राठी बीकानेर, एलडी मित्तल से सेटलमेंट उसने पर्सनली कराया! और हमसे शेयर भी लिया! यह बात हम इसलिए बता रहे हैं, क्योंकि यह हमारे दुश्मन सिद्धू मुसेवाला के भी टच में था! वह भी कांग्रेस पार्टी दुश्मन सिद्धू मुसेवाला के भी टच में था! वह भी कांग्रेस पार्टी से एमएलए के लिए खड़ा हुआ था! राजनेता के बेटे ने हमें इसके साथ कंप्रोमाइज के लिए प्रेशर किया था! पर उसे हमारा पर्सनल इशू था जो सॉल्व नहीं हो सकता था! उसको जब मारा था! उसके डेढ़ साल बाद राजस्थान में हमारे जितने भी भाई पकड़े गए इसने उनका पर्सनली एनकाउंटर करवाकर उनको गोलियां मरवाई!
उससे 3 साल पहले तक हमसे पैसे खाते रहा! इसने उसके बाद में हमें खत्म करने की पूरी कोशिश की पहले इसने ही हमें बड़े-बड़े बिजनेसमैनों के पर्सनल नंबर दिए थे! इसका और हमारा मीडिएटर जो जेल में और बाहर मैसेज पास करता था! अक्षय शर्मा, एक्स प्रेसिडेंट, एनएसयूआई पंजाब! जो अभी अमृतसर में रह रहा है! करो जांच करो वह सब आपको बता देगा ! वह भी सिद्धू के मरने के बाद हमारे खिलाफ बोला था! लेकिन हमने जो भी क्राइम किए हैं! उनकी सजा हम भुगतने के लिए तैयार है! पर इनको भी उनकी बनती सजा दी जानी चाहिए, लेकिन हमारी किसी जाति समाज से पर्सनली कोई दुश्मनी नहीं है! जो हमारा दुश्मन है! वह किसी भी जाति समाज धर्म का हो उसे तो आज नहीं तो कल मरना है! सब की बारी आएगी!

Comment List