रोहिणी नक्षत्र में सूर्य का प्रवेश 25 को, नौतपा होगा शुरू
मौसम विभाग एवं ज्योतिष के अनुसार तेज गर्मी पड़ेगी
ज्योतिष और मौसम विभाग के अनुसार 2 जून तक इन नौ दिनों में भारी गर्मी पड़ेगी, क्योंकि सूर्य 8 जून तक इसी नक्षत्र में रहेंगे। इस दौरान तापमान 45 से 47 डिग्री रहने की संभावना जताई है।
जयपुर। सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही 25 मई को तड़के सवा 3 बजे से नौतपा आरंभ हो जाएगा। ज्योतिष और मौसम विभाग के अनुसार 2 जून तक इन नौ दिनों में भारी गर्मी पड़ेगी, क्योंकि सूर्य 8 जून तक इसी नक्षत्र में रहेंगे। इस दौरान तापमान 45 से 47 डिग्री रहने की संभावना जताई है। नौतपा में सूर्य की किरणें धरती पर सीधी पड़ती है। यदि नौतपा के सभी नौ दिन पूरे तपे तो यह अच्छी बारिश होने का संकेत है। सूर्य 8 जून तक 23 अंश 40 कला तक रहेंगे और रोहिणी नक्षत्र का अधिपति ग्रह चंद्रमा होता है। सूर्य जब चंद्र के नक्षत्र रोहिणी में प्रवेश करते हैं तो सूर्य इस नक्षत्र को अपने प्रभाव में ले लेता है। इस वजह से ताप अधिक बढ़ जाता है। इसके कारण पृथ्वी पर आंधी और तूफान आने लगते हैं। हालांकि ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास ने बताया कि इस बार नौतपा के दौरान मंगल अपनी स्वयं की राशि मेष में रहेंगे, जिसका असर यह रहेगा कि गर्मी का प्रभाव अधिक रहेगा। इस बार नौतपा के बाद वृषभ राशि में 5, 6 और 7 जून को सूर्य, चंद्रमा, बुध, गुरु और शुक्र का पंचग्रही योग भी बन रहा है। ऐसे में गर्मी के साथ इस बार मानसून भी अच्छा रहने की संभावना है।

Comment List