राजस्व वृद्धि के लिए खान विभाग की आक्रामक रणनीति, 6 अगस्त तक 2968 करोड़ अर्जित
वित्तीय वर्ष में रिकॉर्ड राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य
खान एवं भूविज्ञान विभाग ने राजस्व बढ़ोतरी के लिए आक्रामक रणनीति अपनाते हुए रुटिन वसूली के साथ पुरानी बकाया राशि और अन्य संभावित स्रोतों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं
जयपुर। खान एवं भूविज्ञान विभाग ने राजस्व बढ़ोतरी के लिए आक्रामक रणनीति अपनाते हुए रुटिन वसूली के साथ पुरानी बकाया राशि और अन्य संभावित स्रोतों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। प्रमुख सचिव टी. रविकान्त ने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में कोर्ट स्टे छोड़कर सभी बकाया की वसूली, अवैध खनन पर जुर्माना और मासिक कार्ययोजना तैयार करने पर जोर दिया।
उन्होंने बताया कि 6 अगस्त तक विभाग ने 2968 करोड़ 11 लाख रुपए का राजस्व अर्जित किया है, जो पिछले वर्ष से अधिक है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप, खान क्षेत्र को देश में अग्रणी बनाने के लिए ऑक्शन से परिचालन तक का रोडमैप तैयार किया जा रहा है। निदेशक दीपक तंवर ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में रिकॉर्ड राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य है।

Comment List