कट्टे की नोक पर चालक को बंधक बनाकर लूटा कंटेनर, दो घंटे में मुख्य सरगना गिरफ्तार

पीड़ित से मारपीट करते हुए कहा कि चुपचाप बैठा रहे।

कट्टे की नोक पर चालक को बंधक बनाकर लूटा कंटेनर, दो घंटे में मुख्य सरगना गिरफ्तार

पीड़ित के पूरे कपड़े निकालकर अप्राकृतिक सम्बंध बनाने की कोशिश भी की। पीड़ित के भारी विरोध करने पर ऐसा नहीं कर पाने पर उसे पनियाला पुलिया के पास बाजरे के खेत में हाथ-पैर व मुंह को बांधकर डाल गए।

कोटपूतली। पनियाला थाना पुलिस ने राजमार्ग पर हुई एक कंटीनर लूट की घटना का महज दो घण्टे में खुलासा करने की सफलता हांसिल की है। थाना प्रभारी हितेश शर्मा ने बताया कि कंटीनर चालक शाकिर पुत्र आसीन खां निवासी बिछौर थाना नूंहू मेवात, हरियाणा ने थाने पर उपस्थित होकर बताया कि दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नीमराणा की ओर से आते हुए तीन लड़के जबरदस्ती उनकी गाड़ी में चढ़ गए और उसे चालक सीट से हटाकर स्वयं वाहन चलाने लगे। विरोध करने पर तीनों बदमाश जो आपस में अंकित कलवा, अंकित रायपुर व अंकित काली पहाड़ी आदि नामों से एक-दूसरे को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने पीड़ित से मारपीट करते हुए कहा कि चुपचाप बैठा रहे। इतनी ही देर में उक्त बदमाशों ने मोबाईल छीनकर उसे तोड़ते हुए सड़क पर फेंक दिया। साथ ही एटीएम कार्ड भी छीन कर सड़क पर फेंकते हुए हाफ पेंट की जेब में रखे हुए 1500 रूपए निकाल लिए। परिवादी के विरोध करने पर देशी कट्टे के बट से मुंह व पसलियों पर वार करते हुए मारपीट की।

अप्राकृतिक संबंध बनाने की भी कोशिश: आरोप है कि पीड़ित के पूरे कपड़े निकालकर अप्राकृतिक सम्बंध बनाने की कोशिश भी की। पीड़ित के भारी विरोध करने पर ऐसा नहीं कर पाने पर उसे पनियाला पुलिया के पास बाजरे के खेत में हाथ-पैर व मुंह को बांधकर डाल गए। साथ ही गाड़ी भी छीन कर फरार हो गए। पीड़ित अपने हाथ-पैर खोलकर पनियाला पुलिया के पास स्थित चाय की दुकान पर पहुंचा। जहां अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी तो चाय वाले ने पुलिस को फोन किया। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए तुरन्त लूटे हुए कन्टेनर का पीछा किया एवं दो घटे के अंदर ही कंटीनर को बरामद कर लिया।

कंटेनर बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार : पुलिस ने कंटनर लूट कर भागे आरोपी अंकित (21) पुत्र ईश्वर सिंह जाट निवासी ग्राम कालवा थाना नांगल चौधरी, (हरियाणा) को गिरफ्तार कर कंटीनर को बरामद कर लिया है। अभियुक्त अंकित गैंग के नाम से अपना गिरोह चलाते हैं, जो रात्रि के समय में वाहन चालकों से लूट एवं गाड़ियों की लूट करते है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अलवर के ततारपुर में शादी समारोह के दौरान फायरिंग करने, अलवर के मुण्डावर में कार लूटने, बहरोड़ के बर्डोद में पिकअप लूट की वारदात कारित करना स्वीकार किया है। फिलहाल पुलिस मामले में अनुसंधान व आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।

Post Comment

Comment List

Latest News

मंदिर में शाकाहारी मगरमच्छ : ना मांस खाता, ना मछली, केवल प्रसाद ही ग्रहण करता, श्रद्धालुओं को नहीं पहुंचाता नुकसान मंदिर में शाकाहारी मगरमच्छ : ना मांस खाता, ना मछली, केवल प्रसाद ही ग्रहण करता, श्रद्धालुओं को नहीं पहुंचाता नुकसान
केरल में कासरगोड़ जिले में स्थित अनंतपद्मनाभ स्वामी मंदिर न केवल अपनी भव्य वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यहां...
ऑटो चालक ने गर्भवती पत्नी, चाची को उतारा मौत के घाट, फिर की आत्महत्या
बढ़ते वाहन, घटती रफ्तार ट्रैफिक का संकट
रविवार और अन्य सवैतनिक अवकाश को भी सेवा अवधि में किया जाए शामिल : हाईकोर्ट
34 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिपः राजस्थान बालिका कबड्डी टीम ने जीता स्वर्ण पदक 
47वीं जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता : राजस्थान ने जीता कांस्य पदक
संजय राउत का दावा : महाराष्ट्र से होगा मोदी का अगला उत्तराधिकारी, फडणवीस ने किया इनकार