कांग्रेस में मुस्लिम समाज की उचित भागीदारी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन : समाज कांग्रेस पार्टी को वोट देता है, लेकिन संगठन में संख्या बल के हिसाब से उचित भागीदारी नहीं मिलती
आगामी निकाय और पंचायत चुनावों में भी हम टिकटों में उचित भागीदारी की मांग
राजस्थान मुस्लिम समुदाय ने कांग्रेस पार्टी से अपने हक और हुकुक की तथा सभी अग्रिम संगठनों में अपनी न्याय उचित भागीदारी की मांग के लिए अनशन एवं धरना प्रदर्शन किया।
जयपुर। मुस्लिम समाज के लोगों ने मंगलवार को पीसीसी मुख्यालय पर संगठन में समाज की उचित भागीदारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
राजस्थान मुस्लिम समुदाय ने कांग्रेस पार्टी से अपने हक और हुकुक की तथा सभी अग्रिम संगठनों में अपनी न्याय उचित भागीदारी की मांग के लिए अनशन एवं धरना प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि समाज कांग्रेस पार्टी को वोट देता है, लेकिन संगठन में संख्या बल के हिसाब से उचित भागीदारी नहीं मिलती। प्रदेश मुख्य संगठन सहित अग्रिम संगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों में मुस्लिम समाज को उचित भागीदारी को लेकर पीसीसी चीफ को भी अवगत करा चुके हैं। आगामी निकाय और पंचायत चुनावों में भी हम टिकटों में उचित भागीदारी की मांग कर रहे हैं।

Comment List