गलत दिशा से आए डम्पर ने बाइक सवार को मारी टक्कर : बाइक को 50 फीट तक घसीटा, चालक बजरी को चौराहे पर खाली कर मौके से फरार
डम्पर की नम्बर प्लेट पर अलग से रंग लगाया हुआ था
घायल बाइक सवार को इलाज के लिए एमजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायल गिर्राज प्रसाद मीणा महाराजपुरा लालसोट का रहने वाला है।
जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में गलत दिशा में आए डम्पर ने बाइक सवार होमगार्ड कर्मी को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। ट्रेलर बाइक को 50 फीट तक घसीटता हुआ ले गया। हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया। इसका वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हादसे की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने बतायसा कि महल रोड स्थित वृंदावन चौराहे पर गलत दिशा से आ रहे बजरी से भरे ओवरलोड डंपर ने गुरुवार सुबह बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी और करीब 50 फीट तक घसीटते हुए ले गया।
घायल बाइक सवार को इलाज के लिए एमजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायल गिर्राज प्रसाद मीणा महाराजपुरा लालसोट का रहने वाला है और जगतपुरा रेलवे स्टेशन पर होमगार्ड के पद पर तैनात है। हादसे के समय वह ड्यूटी पर जा रहे थे। हादसे के बाद डम्पर चालक रुका और बजरी को चौराहे पर खाली कर मौके से फरार हो गया। डम्पर की नम्बर प्लेट पर अलग से रंग लगाया हुआ था।

Comment List