सड़कों पर दिखा भक्ति का उत्साह, नाचते-गाते कांवड़िए और श्रद्धालुओं की भीड़ से माहौल भक्तिमय
भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए लालायित नजर आए
शहर का माहौल भक्तिमय कर दिया। सुबह से ही श्रद्धालु गालता जी से जल भरकर कांवड़ लेकर निकले और बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए लालायित नजर आए।
जयपुर। सावन के अंतिम सोमवार को लेकर रविवार को ही शहर की सड़कों पर भक्ति का उत्साह देखने को मिला। तेज धुनों पर नाचते-गाते कांवड़िए और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने पूरे शहर का माहौल भक्तिमय कर दिया। सुबह से ही श्रद्धालु गालता जी से जल भरकर कांवड़ लेकर निकले और बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए लालायित नजर आए।
सड़कों पर बैंड-बाजों और डीजे की गूंज के बीच कांवड़ यात्रा का दृश्य अत्यंत मनमोहक था। हर तरफ 'बोल बम' और 'हर हर महादेव' के जयघोष गूंजते रहे। बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी भगवान शिव की भक्ति में लीन दिखाई दिए। कई श्रद्धालु टोली बनाकर समूहों में शिवालयों की ओर बढ़ रहे थे। इस दौरान पुलिस-प्रशासन ने भी व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए। कई जगह पानी व फल वितरण की सेवा भी स्थानीय संगठनों ने की। रविवार को शहर की सड़कों पर उमड़ी यह आस्था सावन की महिमा और शिवभक्ति की गहराई को दर्शा रही थी। सोमवार को कांवड़िए बाबा को जल चढ़ाकर पूर्ण आस्था के साथ व्रत का समापन करेंगे।

Comment List