कांग्रेस की धरातल पर संगठन को मजबूत करने की कवायद : शक्तियों से जिलाध्यक्षों की बढ़ेगी ताकत, हाईकमान से रहेगा सीधा संवाद

फैसलों में अपना अधिकार मजबूती से हासिल कर सकें

कांग्रेस की धरातल पर संगठन को मजबूत करने की कवायद : शक्तियों से जिलाध्यक्षों की बढ़ेगी ताकत, हाईकमान से रहेगा सीधा संवाद

दिल्ली में जिलाध्यक्षों की हाल ही में हुई बैठक में खड़गे और राहुल गांधी ने इनके सुझाव भी लिए हैं, ताकि उचित बदलाव किया जा सके। 

जयपुर। कांग्रेस की धरातल पर संगठन को मजबूत करने की कवायद में राजस्थान सहित सभी राज्यों में जिलाध्यक्षों को शक्तियां देने जा रही हैं। अब जिलाध्यक्ष सिर्फ लेटरपैड वाले नहीं रहकर संगठन नियुक्तियों से लेकर टिकट वितरण तक के फैसलों में अपना अधिकार मजबूती से हासिल कर सकेंगे। नए फॉर्मूले में कांग्रेस हाईकमान से उनका सीधा संवाद रहेगा, ताकि बड़े नेताओं के दखल से कमजोर हो रहे संगठन को फिर से दुरुस्त किया जा सके। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने संगठन मजबूती की रणनीति में संगठन के विकेन्द्रीकरण और जमीनी कार्यकर्ताओं के स्थानीय नेतृत्व को सशक्त बनाने की कवायद शुरू कर दी है। इससे पहले जिलाध्यक्षों की भूमिका मुख्य रूप से पीसीसी और हाईकमान के निर्देशों तक ही सीमित थी, लेकिन अब जिलाध्यक्षों को  जिले का सेनापति बनाने की तैयारी की जा रही है। दिल्ली में जिलाध्यक्षों की हाल ही में हुई बैठक में खड़गे और राहुल गांधी ने इनके सुझाव भी लिए हैं, ताकि उचित बदलाव किया जा सके। 

जिलाध्यक्षों को ताकत मिली तो बदल सकते हैं समीकरण
 हालांकि जिलाध्यक्षों को मिलने वाली शक्तियों को लेकर अभी फाइनल फॉर्मूला नहीं बना है, लेकिन शक्तियां मिलने से जिला स्तर पर संगठन के कई समीकरण बदल सकते हैं। इससे जिलाध्यक्षों की साख तो बढ़ेगी मगर इन शक्तियों को लागू करने से पीसीसी और कांग्रेस विधायक दल की शक्तियों में कुछ कमी आ सकती है तो संगठन के अंदर शुरूआत में कुछ टकराव भी आसार बन सकते हैं। 

कांग्रेस हाईकमान की ओर से ये है तैयारी
संगठनात्मक निर्णय : जिला स्तर पर पार्टी गतिविधियों जैसे सदस्यता अभियान, प्रदर्शन और रैलियों के आयोजन में जिलाध्यक्षों को अधिक स्वायत्तता मिल सकती है, जिसमें वे अपने क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं का मोहरा नहीं बने रहेंगे। अभी कई जिलों में जिलाध्यक्ष स्थानीय वरिष्ठ नेताओं, विधायकों, सांसदों के दबाव में काम करते हैं, जिससे गुटबाजी के आरोपों के बीच संगठन में निष्क्रियता छाई रहती है। 

आर्थिक सशक्तिकरण : जिलाध्यक्षों को वित्तीय संसाधनों के प्रबंधन और उपयोग के अधिकार दिए जा सकते हैं। खुद के जिला कांग्रेस भवनों के लिए हाईकमान राशि देगा और इन भवनों की मदद से उन्हें आर्थिक सशक्तिकरण करने का फॉर्मूला भी तैयार किया जाएगा। 

Read More भाजपा स्थापना दिवस : 6 से 13 अप्रैल तक होंगे विविध आयोजन, कार्यकर्ताओं का सम्मान

स्थानीय नेतृत्व का विकास : जिलाध्यक्षों को ब्लॉक और पंचायत स्तर के नेताओं को नियुक्त करने या उनके साथ समन्वय करने की जिम्मेदारी मिल सकती है, जिससे संगठन की नींव मजबूत हो। बैठकों में सभी वरिष्ठ नेताओं जैसे पीसीसी और एआईसीसी पदाधिकारियों, विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व सांसद आदि की अनिवार्यता तय की जाएगी। 

Read More सभी निकायों के नवंबर-2025 में होंगे एक साथ चुनाव : सितंबर तक मतदाता सूची बनाने का काम पूरा करने का लक्ष्य, खर्रा ने किया स्पष्ट 

टिकट वितरण में भूमिका : जिलाध्यक्षों को विधानसभा, लोकसभा सहित अन्य चुनावों में उम्मीदवारों के चयन में महत्वपूर्ण भागीदारी दी जा सकती है। सीडब्ल्यूसी बैठकों में जिलाध्यक्षों की राय भी शामिल की जा सकती है, ताकि स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार लोकप्रिय उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जा सके। 

Read More गांधीनगर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

हाईकमान से सीधा संवाद : हाईकमान ने करीब 40 साल पहले जिलाध्यक्षों से सीधे संवाद की प्रक्रिया अपनाई थी। अब जिलाध्यक्षों की पहली बार सीधी संवाद बैठक के माध्यम से नई शुरूआत की गई है। आगामी दिनों में भी हाईकमान संगठन स्तर का पूरा फीडबैक हासिल करने के लिए इनसे सीधा संवाद की प्रक्रिया भी तय कर सकता है, ताकि वास्तविकता जानी जा सके। 

 

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान में बोर्ड फेल छात्रों के लिए बड़ी राहत : सरकार ने की ऑन डिमांड एग्जाम शुरू करने की तैयारी, शिक्षा विभाग करेगी इसकी शुरुआत राजस्थान में बोर्ड फेल छात्रों के लिए बड़ी राहत : सरकार ने की ऑन डिमांड एग्जाम शुरू करने की तैयारी, शिक्षा विभाग करेगी इसकी शुरुआत
राजस्थान सरकार ने 10वीं और 12वीं बोर्ड में फेल होने वाले छात्रों के लिए बड़ा कदम उठाया है।
तेलंगाना में 86 नक्सलियों ने किया सरेंडर, पुनर्वास के लिए पूर्ण सहायता प्रदान करने का दिया आश्वासन
विद्युत उपभोक्ताओं को राहत : नव सृजित उपखंड कार्यालयों में बिलिंग हुई शुरू, जयपुर डिस्कॉम के 3 लाख़ उपभोक्ता होंगे लाभान्वित
राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती : कर्मचारी चयन बोर्ड ने एग्जाम सिटी लिंक किया एक्टिव, 8 अप्रैल को जारी होगा एडमिट कार्ड  
भजनलाल शर्मा ने लागू की राजस्थान टेक्सटाइल एण्ड अपैरल पॉलिसी-2025 : प्रदेश में गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग के नए दौर की शुरूआत, बदलते वैश्विक परिदृश्य में वस्त्र निर्यातकों के लिए गेम चेंजर साबित होगी नई नीति
आप ने सीबीआई से की फीस वृद्धि की जांच कराने की मांग, सिसोदिया ने कहा- निजी स्कूलों और भाजपा सरकार की सांठगांठ की हो सीबीआई जांच :
भाजपा स्थापना दिवस : 6 से 13 अप्रैल तक होंगे विविध आयोजन, कार्यकर्ताओं का सम्मान