सावन का पहला वन सोमवार, हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजेंगे शिवालय
शिव मंदिर जाने का सिलसिला शुरू
शहर के ऐतिहासिक ताड़केश्वर मंदिर के पुजारी अमित कुमार पारशर ने बताया कि पहले सोमवार को भगवान शंकर के अभिषेक और सहस्रघट सहित अन्य धार्मिक आयोजन होंगे।
जयपुर। सावन मास के पहले वन सोमवार को गुलाबी नगरी के छोटे-बड़े सभी शिवालय 'हर-हर महादेव' के उद्घोष से गुंजायमान हो उठेंगे। भगवान शंकर के सुबह से ही अभिषेक, सहस्रघट के आयोजन होंगे। गलता पीठ के पवित्र जल को लेकर आस-पास के उपनगरों के कांवड़ यात्री रविवार रात को ही पैदल भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए रात को ही रवाना होना शुरू हो गए थे, ये सिलसिला अलसुबह तक चलता रहा। सोमवार सुबह से श्रद्धालुओं का शिव मंदिर जाने का सिलसिला शुरू होगा, श्रद्धालु अपने साथ बिल्व पत्र, प्रसाद, माला, दूध सहित पूजा सामग्री को लेकर मंदिर जाएंगे।
शहर के ऐतिहासिक ताड़केश्वर मंदिर के पुजारी अमित कुमार पारशर ने बताया कि पहले सोमवार को भगवान शंकर के अभिषेक और सहस्रघट सहित अन्य धार्मिक आयोजन होंगे। वैशाली नगर स्थित झारखंड महादेव, आमेर स्थित भूतेश्वर महादेव, बनीपार्क स्थित जगलेश्वर महादेव सहित अन्य शिव मंदिर में पूजा-पाठ और अन्य धार्मिक आयोजन होंगे। गलता तीर्थ के पवित्र जल को लेकर आस-पास के उपनगरों के कांवड़ यात्री रात को ही जयघोष लगाते हुए पैदल रवाना हो गए
श्री अमरापुर स्थान में होगा महादेव का अभिषेक
श्री अमरापुर स्थान में स्थित श्री अमरपुरेश्वर महादेव मंदिर में सावन माह के सभी सोमवार को भोले बाबा का गंगा जल, गौदूध, पंचामृत, बिल्व पत्र, कमल पुष्प आदि से अभिषेक कर आंक-धतूरे, रुद्राक्ष की माला अर्पित कर शृंगार किया जाएगा। संत मोनूराम महाराज ने बताया कि संतों का कहना है कि भगवान शिव बड़े ही भोले हैं, जल के एक लौटे पर प्रसन्न होने वाले देव है। सावन मास के चारों सोमवार को सुबह 6:30 से 6: 54 तक विशेष पूजा-अर्चना अभिषेक किया जाएगा।

Comment List