श्रीदेवनारायण मंदिर से रवाना हुई ध्वज यात्रा : शहर में जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत, भजन-कीर्तन करते ध्वज लेकर चले यात्री 

सड़क पर बार-बार जाम के हालात

श्रीदेवनारायण मंदिर से रवाना हुई ध्वज यात्रा : शहर में जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत, भजन-कीर्तन करते ध्वज लेकर चले यात्री 

ध्वज यात्रा के जयपुर शहर में प्रवेश करने पर जगह-जगह पर विभिन्न समाजसेवी संगठनों, व्यापारिक संस्थाओं एवं गुर्जर समाज के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा से भव्य स्वागत कर यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया।

जयपुर। शहर के चांदपोल स्थित पुरानी बस्ती के देवनारायण मंदिर से सोमवार को बड़े हषार्ल्लास और श्रद्धा के साथ विशाल ध्वज यात्रा रवाना हुई। यात्रा की शुरुआत महामंडलेश्वर बालमुकुंदाचार्य और कुसुम यादव की मुख्य रथ की पूजा-अर्चना के बाद हुई। पूजा के बाद भगवान देवनारायण के जयकारों के बीच ध्वज यात्रा को रवाना किया गया। यात्रा में हजारों श्रद्धालु ध्वज लेकर शामिल हुए। भक्तजन भजन-कीर्तन गाते, नाचते और भगवान देवनारायण के जयघोष करते यात्रा के साथ चल रहे थे। भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था और वातावरण धार्मिक आस्था एवं उल्लास से सराबोर था।

ध्वज यात्रा के जयपुर शहर में प्रवेश करने पर जगह-जगह पर विभिन्न समाजसेवी संगठनों, व्यापारिक संस्थाओं एवं गुर्जर समाज के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा से भव्य स्वागत कर यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया। कई स्थानों पर स्वागत द्वार बनाकर यात्रा का अभिनंदन किया गया। संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज में भगवान देवनारायण की महिमा का प्रसार करना और युवा पीढ़ी को उनके आदशोंर् से जोड़ना है। इस यात्रा के माध्यम से समाज में एकता, भाईचारा और धार्मिक आस्था का संदेश दिया जा रहा है। यात्रा जयपुर शहर के विभिन्न मागोंर् से होते हुए आगे बढ़ेगी और 28 अगस्त को निवाई के जोधपुरिया पहुंचेगी, जहां इसका समापन होगा।

शहर में लगा जाम
ध्वज यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु होने से शहर में कई जगह जाम लग गया, लोग जाम में फंसने से परेशान होते रहे। पदयात्री अपनी सुविधा के अनुसार सुबह ही रवाना हो गए, इस कारण सड़क पर बार-बार जाम के हालात बनते रहे।  

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प