अगले दो दिनों तक सताएगी गर्मी, 15 से फिर होगी बारिश
मौसम विभाग ने 15 अगस्त से एक बार फिर से बारिश की संभावना जताई
प्रदेश में गर्मी और उमस का असर फिर से बढ़ गया है। तापमान भी 39 डिग्री तक पहुंच गया है
जयपुर। प्रदेश में गर्मी और उमस का असर फिर से बढ़ गया है। तापमान भी 39 डिग्री तक पहुंच गया है। कुछ ऐसा ही मौसम अगले दो तीन दिनों तक जयपुर सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में बना रह सकता है। हालांकि मौसम विभाग ने 15 अगस्त से एक बार फिर से बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में मानसून ट्रफ रेखा अमृतसर, चंडीगढ़ (सामान्य से उत्तर की ओर) से होकर गुजर रही है और राज्य के अधिकांश भागों में पश्चिमी हवाएं प्रभावी है। इसके प्रभाव से आगामी 3-4 दिन राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी जारी रहने की संभावना है।
वहीं 14 अगस्त के बाद बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं सक्रिय होने से पूर्वी राजस्थान में 15 अगस्त से और पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 16 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है। कोटा संभाग के कुछ भागों में 15 अगस्त को व कोटा, उदयपुर संभाग में 16 अगस्त को कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

Comment List