चौगान का नया तरणताल अब खेल परिषद का होगा : स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हुआ निर्माण, टेस्ट इवेंट के रूप में सोमवार से शुरू होगा पुलिस ट्रेनिंग कैंप

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की संभावनाएं

चौगान का नया तरणताल अब खेल परिषद का होगा : स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हुआ निर्माण, टेस्ट इवेंट के रूप में सोमवार से शुरू होगा पुलिस ट्रेनिंग कैंप

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों के अनुसार इस स्वीमिंग पूल का निर्माण कार्य लगभग तीन वर्षों में पूर्ण हुआ, जिस पर करीब 16 करोड़ रुपये की लागत आई है।

जयपुर। शहर के केंद्र में स्थित चौगान स्टेडियम में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत निर्मित अत्याधुनिक ऑलवेदर स्वीमिंग पूल सोमवार को औपचारिक रूप से राजस्थान खेल परिषद को सौंपा जाएगा। इस नवनिर्मित पूल की शुरूआत सात दिवसीय पुलिस ट्रेनिंग कैंप से होगी, जिसके बाद इसे राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं और पहली बार राजस्थान में आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों के लिए खोला जाएगा। राजस्थान खेल परिषद के अध्यक्ष डॉ. नीरज कुमार पवन ने शुक्रवार को बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से तैयार यह स्वीमिंग पूल सोमवार को परिषद को मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस ट्रेनिंग हमारे लिए एक टेस्टिंग इवेंट होगी, जिससे हम पूल की तैयारियों और किसी भी प्रकार की कमी का मूल्यांकन कर सकेंगे। इसके बाद इसे खिलाड़ियों के लिए खोल दिया जाएगा।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की संभावनाएं
इस स्वीमिंग पूल को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है। हाल ही में भारतीय खेल प्राधिकरण और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी एसोसिएशन के अधिकारियों ने जयपुर का दौरा कर उपलब्ध खेल सुविधाओं का निरीक्षण किया था। उन्होंने चौगान स्टेडियम के इस पूल को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की तैराकी स्पधाअरं के लिए उपयुक्त पाया। जयपुर में इन स्पधाअरं का आयोजन सवाई मानसिंह स्टेडियम के तरणताल पर भी किया जाएगा, हालांकि वहां केवल सात लेन का पूल है।

तीन वर्ष में हुआ निर्माण, खर्च हुए 16 करोड़ रुपए
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों के अनुसार इस स्वीमिंग पूल का निर्माण कार्य लगभग तीन वर्षों में पूर्ण हुआ, जिस पर करीब 16 करोड़ रुपये की लागत आई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी से पहले ही निर्माण कार्य शुरू हो गया था, लेकिन वर्ष 2022 में इसमें तेजी आई और हाल ही में इसे पूर्ण कर लिया गया है। पूल में अब पानी भर दिया गया है और वह उपयोग के लिए तैयार है।

अन्य खेल सुविधाएं भी विकसित
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चौगान स्टेडियम में एक मल्टीपरपज इंडोर हॉल का भी निर्माण किया गया है, जहां कबड्डी, वुशू, जूडो, बैडमिंटन और टेबल टेनिस जैसी इंडोर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकेंगी। इसके अतिरिक्त बास्केटबॉल और टेनिस कोर्ट्स भी बनाए गए हैं। साथ ही हॉकी और फुटबॉल के लिए भी मैदान तैयार कर लिए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार भविष्य में यहां एथलेटिक्स ट्रैक के निर्माण की भी योजना है। 

Read More Weather Update : उत्तरी हवाओं का असर हुआ कमज़ोर, प्रदेश में सर्दी कम

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प