Testing Lab की संख्या बढ़ाई जाए, मसाले के सैंपल को सर्विस सैंपल माने
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनों हेल्थ विभाग की ओर से लिए गए सैंपल को सर्विस सैंपल ही माने, किसी प्रकार का कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया जाए।
जयपुर। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनों हेल्थ विभाग की ओर से लिए गए सैंपल को सर्विस सैंपल ही माने, किसी प्रकार का कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया जाए। सरकार के पास पेस्टिसाइड्स टेस्ट की कोई लैब नही हैं। यहां टेस्टिंग लैब की स्थापना होनी चाहिए।
यह मांग करते हुए गुप्ता ने बताया कि पेस्टिसाइड्स का टेस्ट प्राइवेट लैब में करवाया जाता है। राजस्थान में सात सौ मसाला उद्योग है।
इस मौके पर एमडीएच मसाला से सुरेश राठी, एवरेस्ट मसाला से शैलेंद्र, गजाजन मसाला से समीर भाई, इतिहास मसाला कृपा राम, सीबा मसाले शशांक झालानी, श्याम स्पाइसेज से रामावतार अग्रवाल, विठ्ठल अग्रवाल, श्री राम उद्योग से सुमित, पीसीएम से कृष्ण सहित अन्य पधाधिकारी उपस्थित थे।

Comment List