भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा का संचालन
कोठी (जोधपुर)- बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल सोमवार को सुबह 7.25 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी
रेलवे की ओर से आगामी रक्षाबंधन पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए भगत की कोठी (जोधपुर)-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा (1 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है
जयपुर। रेलवे की ओर से आगामी रक्षाबंधन पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए भगत की कोठी (जोधपुर)-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा (1 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार भगत की कोठी (जोधपुर)- बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 1 अगस्त (रविवार) को (1 ट्रिप) भगत की कोठी से दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर सोमवार को सुबह 7.25 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। इसी प्रकार बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल 11 अगस्त (सोमवार) को (1 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से सुबह 10.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को शाम 4.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में लूनी, पाली मारवाड, मारवाड जंक्शन, रानी, फालना, जवाईबांध, पिंडवाडा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती , वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Comment List