ओडिशा में पकड़ा गया पर्चा लीक का सरगना : पेट्रोल पम्प पर कर रहा था काम, एसओजी की पैनी नजर से नहीं बच सका
उसे 6 दिन के रिमांड पर सौंपा है
एसआई भर्ती -2021, वरिष्ठ अध्यापक और स्कूल व्याखाता भर्ती परीक्षाओं में पर्चा लीक और नकल का मुख्य आरोपी है। ओडिशा के नयागढ़ में रेलवे ब्रिज ठेकेदार के यहां छिपा यह मास्टरमाइंड पकड़ा गया।
जयपुर। राजस्थान की प्रतियोगी परीक्षाओं में पर्चा लीक और नकल के रैकेट के सरगना विनोद कुमार रेवाड़ को एसओजी ने 1600 किलोमीटर दूर ओडिशा से गिरफ्तार किया है। 50 हजार के इनामी इस शातिर ने पहचान बदलकर पेट्रोल पंप पर डीजल-पेट्रोल भरने का काम शुरू किया था, लेकिन एसओजी की पैनी नजर से नहीं बच सका। एसओजी एडीजी वीके सिंह ने बताया कि विनोद जो जयपुर के रेनवाल का रहने वाला है।
एसआई भर्ती -2021, वरिष्ठ अध्यापक और स्कूल व्याखाता भर्ती परीक्षाओं में पर्चा लीक और नकल का मुख्य आरोपी है। ओडिशा के नयागढ़ में रेलवे ब्रिज ठेकेदार के यहां छिपा यह मास्टरमाइंड पकड़ा गया। अदालत ने उसे 6 दिन के रिमांड पर सौंपा है। पूछताछ में नकल माफिया के नेटवर्क से जुड़े और खुलासे होने की उम्मीद है।

Comment List