अगले तीन चार दिनों तक जारी रहेगा बारिश का दौर : आज अजमेर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट

जयपुर में देर रात तक होती रही बरसात, आज भी अलर्ट

अगले तीन चार दिनों तक जारी रहेगा बारिश का दौर : आज अजमेर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट

भरतपुर, जयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में तीन चार दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है।

जयपुर। राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार को जयपुर, सीकर, भीलवाड़ा, उदयपुर सहित कई जिलों में बारिश हुई। इधर भीलवाड़ा में तेज बरसात से नदी-नाले उफान पर हैं। कई इलाकों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया। सीकर में भी तेज बारिश हुई। दौसा के लालसोट में मोरेल बांध से निकले पानी के कारण 500 मीटर दूर स्थित कांकरिया एनीकट की दीवार टूट गई। इससे मिट्टी का कटाव हो गया है। अब एनीकट टूटने का खतरा है। उदयपुर में सेल्फी ले रहा युवक उदयसागर झील में गिर गया। राजधानी जयपुर में भी सुबह से रिमझिम बारिश का दौर चला जो कि कभी तेज तो कभी धीमा होकर देर रात तक चलता रहा। जयपुर में रात आठ बजे से बारिश का दौर तेज हो गया। जयपुर में देर रात तक करीब डेढ़ इंच बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने अजमेर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ सहित कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।  जयपुर सहित करीब एक दर्जन जिलों में भी बारिश का अलर्ट है। इधर बीते 24 घंटों में झलावाड़ के झालरापाटन में सबसे ज्यादा तीन इंच से ज्यादा बारिश हुई। अन्य जिलों में भी एक से दो इंच तक बारिश हुई। 

फिलहाल जारी रहेगा बारिश का दौर: मौसम विभाग केन्द्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार उदयुर, कोटा, अजमेर, और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में अगले तीन चार दिन भारी से अतिभारी बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। भरतपुर, जयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में तीन चार दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है।

दो दर्जन ट्रेनें प्रभावित
उत्तर रेलवे के दिल्ली में यमुना ब्रिज पर जल भराव के चलते करीब दो दर्जन ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण ने बताया कि पोरबंदर- मुजफ्फरपुर, जैसलमेर-काठगोदाम, भिवानी-प्रयागराज, योग नगरी ऋषिकेश-साबरमती, योग नगरी ऋषिकेश-उदयपुर सिटी ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। भुज-बरेली, काठगोदाम-जैसलमेर, प्रयागराज-भिवानी, बरेली-भुज, डिब्रूगढ़-लालगढ़, लालगढ़-डिब्रूगढ़, उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज-अजमेर और हावड़ा-बीकानेर ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चल रही हैं। हिसार-दिल्ली, सादुलपुर-गोगामेड़ी एवं गोगामेडी-सादुलपुर एवं अजमेर-जम्मू तवी ट्रेन शनिवार तथा जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन रविवार को रद्द रहेगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प